हाइलाइट्स
- अमेरिका में इंसानी मांस खाने वाले कीड़े का पहला केस मिला
- घाव में अंडे देकर संक्रमण फैलाता है न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म
- एक्सपर्ट बोले- फिलहाल आम लोगों के लिए खतरा बेहद कम
NWS Infection: अमेरिका में हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है जिसने मेडिकल जगत को चौंका दिया है। यहां एक व्यक्ति न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (New World Screwworm) नामक परजीवी (Parasite) से संक्रमित पाया गया है। यह संक्रमण एक मक्खी कोक्लिओमिया होमिनिवोरैक्स (Cochliomyia Hominivorax) के लार्वा से होता है, जो इंसान और जानवरों के खुले घावों में घुसकर मांस तक खा जाते हैं। अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज विभाग और बाद में सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस मामले की पुष्टि की है।
आम इंसानों को कितना खतरा
यह अमेरिका का पहला इंसानी केस है, जो सीधे तौर पर उस क्षेत्र से जुड़ा है जहां यह संक्रमण पहले से फैला हुआ है। मरीज हाल ही में एल साल्वाडोर की यात्रा करके लौटा था। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में आम जनता के लिए फिलहाल इसका खतरा बहुत कम है।
न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (NWS) है क्या
न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म एक खतरनाक परजीवी संक्रमण (Parasite Infection) है, जो तब होता है जब Cochliomyia Hominivorax नामक मक्खी अपने अंडे किसी इंसान या जानवर के खुले जख्म पर देती है। इन अंडों से निकले लार्वा (Maggots) मांस के अंदर घुस जाते हैं और उसे खाते रहते हैं।
यह मक्खी ज्यादातर साउथ अमेरिका और कैरिबियन देशों में पाई जाती है। इंसान इससे तभी संक्रमित होता है जब उसके शरीर पर कोई खुला जख्म हो और उस पर यह मक्खी अंडे दे दे। खासतौर पर वे लोग अधिक खतरे में रहते हैं जो बाहर सोते हैं, पशुओं के बीच काम करते हैं या हाल ही में इन देशों की यात्रा करके लौटे हैं।
कैसे पहचानें NWS संक्रमण के लक्षण
शुरुआती दौर में यह घाव सामान्य लग सकता है, लेकिन धीरे-धीरे लार्वा उस घाव को और बिगाड़ते जाते हैं। यह समय के साथ बहुत ही दर्दनाक हो जाता है।
अगर मरीज NWS से संक्रमित है तो उसमें आमतौर पर ये लक्षण दिखाई देते हैं;
- घाव में या उसके आसपास कीड़े दिखाई देना
- नाक, आंख, मुंह में लार्वा का होना
- घाव से खून निकलना और लगातार बदबू आना
- ऐसे दर्द वाले घाव जो ठीक न हों
- अगर घाव के फैल रहा है या उसकी स्थिति बदतर हो रही है
- कई बार बैक्टीरिया के कारण बुखार या ठंड लगना
- डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति हाल ही में सेंट्रल या साउथ अमेरिका की यात्रा से लौटा है और उसके शरीर पर कोई ऐसा घाव है जो ठीक नहीं हो रहा, तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।
ये लोग होंगे NWS संक्रमण के अधिक शिकार
हर कोई इस संक्रमण का शिकार नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए खतरनाक है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जिनके शरीर पर कोई खुला घाव है। इसके अलावा, हाल ही में सर्जरी हुए मरीज, बाहर खुले में सोने वाले लोग, पशुओं या फार्म के पास काम करने वाले लोग, जिनको पहले से कोई खून से जुड़ी बीमारी है एवं बच्चे और बुजुर्ग, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, वो इसका शिकार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Car Mouse Control Tips: कार में चूहों ने मचा रखा है आतंक? इस आसान उपाए से चुटकियों में पाएं छुटकारा
कैसे फैलता है संक्रमण
NWS का फैलाव पूरी तरह से मादा स्क्रूवॉर्म मक्खी पर निर्भर करता है। यह मक्खी अपनी 10 से 30 दिन की जिंदगी में लगभग 3000 अंडे तक दे सकती है।
बता दें, मादा मक्खी खुले घाव पर अंडे देती है। इसके बाद, 200 से 300 अंडों का एक गुच्छा कुछ ही घंटों में फूट जाता है। लार्वा घाव के अंदर घुसकर इंसानी मांस खाना शुरू कर देते हैं। कुछ दिनों बाद ये जमीन पर गिरते हैं और मिट्टी में जाकर मक्खी बनते हैं।
मक्खियां उन घावों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं जिनसे खून या गंध आ रही हो। नाक, आंख, मुंह, यहां तक कि नवजात शिशुओं की नाभि भी इनका निशाना बन सकती है।
बचने का क्या उपाय है
विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल अमेरिका में बड़े स्तर पर इसके फैलने का खतरा नहीं है। लेकिन अगर आप ट्रॉपिकल एरिया (गर्म इलाके) में यात्रा कर रहे हैं या उन देशों से लौट रहे हैं जहां यह संक्रमण फैला है, तो सावधानी बेहद जरूरी है।
क्या करें:
- हमेशा खुले घाव को साफ रखें और उसे ढककर रखें।
- बाहर जाते समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
- कोशिश करें कि आप मच्छरदानी या जालीदार कमरे में सोएं।
- पशुओं के पास काम करते समय विशेष सावधानी बरतें।
- किसी भी घाव को नजरअंदाज न करें, खासकर अगर वह लगातार बिगड़ रहा हो।
- अमेरिका में कितना खतरा
- अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह पहला इंसानी केस है और आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। अमेरिका में फिलहाल इसका बड़ा प्रकोप नहीं है क्योंकि यहां इस मक्खी की मौजूदगी बहुत सीमित है।
FAQ
Q. न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म (New World Screwworm) क्या है?
न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म एक पैरासाइट मक्खी का लार्वा है जो गर्म खून वाले जानवरों और इंसानों के शरीर के खुले घावों में अंडे देकर पनपता है। ये लार्वा घाव के अंदर जाकर मांस को खाते हैं और इंफेक्शन फैलाते हैं। यह बीमारी ज्यादातर दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन देशों में पाई जाती है।
Q. इंसान इस संक्रमण की चपेट में कैसे आता है?
इंसान को तब खतरा होता है जब शरीर पर कोई खुला घाव हो और उस पर मादा स्क्रूवॉर्म मक्खी अंडे दे दे। इन अंडों से निकले लार्वा जख्म के अंदर चले जाते हैं और वहां की कोशिकाओं को नष्ट कर देते हैं। यह संक्रमण बहुत दर्दनाक होता है और कभी-कभी नाक, आंख या मुंह तक पहुंच जाता है।
Q. न्यू वर्ल्ड स्क्रूवॉर्म से बचाव कैसे किया जा सकता है?
बचाव के लिए हमेशा घाव को साफ और ढककर रखना जरूरी है। ट्रॉपिकल या ग्रामीण इलाकों में जाते समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। बाहर सोने से बचें और मच्छरदानी या जाली का इस्तेमाल करें। यदि हाल ही में ऐसे देशों से लौटे हैं जहां यह बीमारी फैली हुई है और घाव से बदबू या कीड़े निकलते दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Jammu Train Cancellation: जम्मू में बारिश ने मचाई तबाही, 65 ट्रेनें रद्द, एमपी के रेल यात्रियों को होगी परेशानी
जम्मू और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश ने रेलवे सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। चक्की नदी में इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।