एडमंटन, 30 दिसंबर ( एपी ) ट्रेवर जेगरास के दो गोल की मदद से अमेरिका ने चेक गणराज्य को 7 . 0 से हराकर विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
बॉकी ब्रिंक ने भी अमेरिका के लिये दो गोल किये । इससे पहले अमेरिका ने स्वीडन को 2 . 1 से हराया था ।
एक अन्य मैच में कनाडा ने स्विटजरलैंड को 10 . 0 से हराया । कनाडा को कल फिनलैंड से खेलना है ।
एपी
मोना
मोना