Ameesha Patel Mahim Dargah: सकीना पहुंची मुंबई की माहिम दरगाह, ट्रोलर्स बोल उठे- अब भक्त तुम्हारी फिल्म नहीं देखेंगे

जल्द ही गदर 2 आने वाली है वहीं पर फिल्म की सफलता के लिए एक्टर्स जमकर प्रमोशन कर रहे है। ऐसे में ही अभिनेत्री अमीषा पटेल मुंबई के माहिम दरगाह पहुंची।

Ameesha Patel Mahim Dargah: सकीना पहुंची मुंबई की माहिम दरगाह, ट्रोलर्स बोल उठे- अब भक्त तुम्हारी फिल्म नहीं देखेंगे

Ameesha Patel Mahim Dargah- बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों में जहां पर जल्द ही गदर 2 आने वाली है वहीं पर फिल्म की सफलता के लिए एक्टर्स जमकर प्रमोशन कर रहे है। ऐसे में ही अभिनेत्री अमीषा पटेल मुंबई के माहिम दरगाह पहुंची। इसका वीडियो सामने आ रहा है।

सिर पर दुपट्टा डाले आई नजर

आपको बताते चलें, माहिम दरगाह में अमीषा पटेल के लुक की बात करें तो उन्होने इस दौरान सूट पहना हुआ था जो कि हर तरफ से ढका था। इसके अलावा उन्होने सिर पर दुपट्टा भी डाला हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रोलर्स के रिएक्शन सामने आए है। एक ने लिखा, ''भक्त बी लाइक- जैसे गदर 2 का बहिष्कार करो।'' एक ने लिखा, ''हिंदू होकर ये सब करती है बहुत गलत है।'' एक का कहना था, ''क्यू लड़ रहे हो सब हिंदू मुस्लिम पर कृपया सब अपनी मर्जी का कर रहे हो या जनता खुद में लड़ी जा रही है।''

सोशल मीडिया पर एक्टिव है एक्ट्रेस

आपको बताते चलें कि, एक बार फिर एक्ट्रेस गदर 2 से इंडस्ट्री में वापसी कर रही है वहीं पर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम, टि्वटर और फेसबुक पर पोस्ट करती रहती हैं। अमीषा पटेल कभी बिकनी फोटोशूट करवाती हैं तो कभी बिकिनी फोटोस और वीडियोस को फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।

पढ़ें ये खबर भी-

Gadar 2 Poster Out: हाथ में हथोड़ा लिए नजर आए एंग्री यंग मैन सन्नी पाजी ! 11 अगस्त को सिनेमाघरों में मचेगी गदर

CRPF Recruitment: सीआरपीएफ कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, तीन चरणों में होगी परीक्षा, देखें तिथि

Sheermal Roti Recipe: इस ईद अपनों के मुंह में घोले त्योहार की मिठास, ऐसे बनाएं स्पेशल शीरमाल रोटी

Apple Latest Smartwatch : एप्पल की दूसरी मजबूत स्मार्टवॉच, Apple Watch Ultra 2, इस साल के अंत में होगी लॉन्च

MUMBAI NEWS: कांग्रेस ने 19-20 सीट की समीक्षा, जानें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article