श्योपुर। कोरोना मरीज को लेने गई एंबुलेंस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि एंबुलेंस पर पथराव भी कर दिया। जानकारी के अनुसार मरीज के परिजन और ग्रामीण विरोध कर रह थे। ग्रामीणों के द्वारा किए गए पथराव के बाद मेडिकल स्टाफ किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। घटना जिले के ककरधा गांव की सहरिया बस्ती की है।
मरीज को ले जाने का विरोध कर रहे थे
बताया जा रहा है कि BJP विधायक सीताराम आदिवासी इसी गांव में रहते है। एंबुलेंस कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची थी। तभी ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स पर पथराव और लाठी डंडे से हमले की कोशिश की। ग्रामीण कोरोना संक्रमित मरीज को ले जाने का विरोध कर रहे थे।