Ambulance Accident In Jaipur: महिला का शव ले जा रही एंबूलेंस पानी में बही, पुत्र की मौत पति की तलाश जारी

राजस्थान के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के जयपुर से एक महिला का शव लेकर जा रही एक एंबूलेंस Ambulance Accident In Jaipur...

Ambulance Accident In Jaipur: महिला का शव ले जा रही एंबूलेंस पानी में बही, पुत्र की मौत पति की तलाश जारी

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के जयपुर से एक महिला का शव लेकर जा रही एक एंबूलेंस Ambulance Accident In Jaipur सिरसी गांव के पास पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार महिला के 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जबकि महिला के पति की तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना अधिकारी दातार सिंह ने बताया कि, जयपुर से गीता देवी (42) का शव लेकर टोंक में उनके गांव जा रही एक एंबूलेंस सिरसी गांव के पास पानी के तेज बहाव में बह गई। उन्होंने बताया एंबूलेंस Ambulance Accident In Jaipur में शव के अलावा मृतका का पति, पुत्र, एक रिश्तेदार और चालक सवार थे।

चालक और रिश्तेदार एंबूलेंस Ambulance Accident In Jaipur का कांच तोडकर एंबूलेंस की छत पर चढ़ गये। दोनों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। उन्होंने बताया कि, हादसे में मृतका के पुत्र अंकित (12) की मौत हो गई जबकि पति रामजीलाल (45) लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article