रिपोर्ट: दीपक कश्यप
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तरह-तरह की ब्रांड वाली बाइकों की धूम है। जब ये बाइक, स्कूट खराब हो जाती है तो ये सर्विस सेंटर पहुंचती है। सर्विस सेंटर भी वो वाले जहां आपकी बाइक को अच्छी सर्विस मिलती है। लंबे समय तक आपकी बाइक में एक बार काम होने के बाद दोबारा से नहीं होता। ऐसा ही एक सर्विस सेंटर अंबिकापुर में फेमस है।
अंबिकापुर के इस सर्विस सेंटर में मात्र 13 साल की छात्रा बाइक, स्कूटी के इंजन बनाती है। इतना ही नहीं अब वह अपनी सहेलियों को भी दो पहिया वाहनों व मोटर मैकेनिक बनने के लिए प्रेरित कर रही है। आगे चलकर वह कैकेनिक इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वह अभी से पढ़ाई भी कर रही है।
पिछले तीन साल से मैकेनिक का काम
चलिए अब आपको अंबिकापुर की ‘जूनियर मोटर मैकेनिक’ के बारे में बताते हैं। 13 साल की लक्ष्मी पिछले 3 सालों से टू- व्हीलर बाइक की सर्विसिंग का काम कर रही हैं। वो भविष्य में भी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है। दरअसल लक्ष्मी के पिता पिछले 5 सालों से मोटर मैकेनिक का काम कर रहे हैं। अब पिता के साथ लक्ष्मी ने भी ये काम शुरू किया है। अब वह पढ़ाई के साथ-साथ बाइक सर्विसिंग का काम भी करती है। अब उसकी सहेलियां भी उससे प्रेरित होकर मोटर मैकेनिक बनना चाहती हैं।
इंजन बना लेती है 13 साल की लक्ष्मी
अंबिकापुर में क्लास 9वीं की एक छात्र लक्ष्मी दास अपने पिता के साथ बाइक मैकेनिक का काम कर रही है। वह टू व्हीलर की जहां सर्विसिंग करती है। वहीं अब वह टू व्हीलर, बाइक, स्कूटी जैसे वाहनों के इंजन बना रही है। इसकी शुरुआत उसने कर दी है। वह भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है। यह सब काम मात्र 13 वर्ष की उम्र में उसने सीख लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Bilaigarh Fraud: एलोवेरा की खेती के नाम पर 250 महिलाओं से आठ करोड़ की ठगी, पांच साल बाद मुख्य आरोपी अरेस्ट
पिता को देखते-देखते बनी मैकेनिक
लक्ष्मी के पिता पिछले 5 सालों से मोटर मैकेनिक का काम कर रहे हैं। लक्ष्मी के पिता गांव के रहने वाले हैं और वे अंबिकापुर आकर मोटर मैकेनिक का काम शुरू किए हैं। इसे देख-देख कर लक्ष्मी भी बाइक और दूसरे टू व्हीलर गाड़ियों की मरम्मत में जुट गई। अब देखते ही देखते पिछले 3 सालों के भीतर अब लक्ष्मी खुद सभी प्रकार के टू व्हीलर बाइक का सर्विसिंग सहित दूसरे काम कर लेती है। स्कूल में भी उसके शिक्षक उसकी तारीफ करते हैं तो वहीं उसकी सहेलियां भी उसी की तरह मोटर मैकेनिक बनना चाहती है।
ये खबर भी पढ़ें: अमेरिका वापस करेगा भारत को बहुमूल्य कलाकृतियां: बाइडेन ने निभाया वादा, देश में आएंगे 4000 साल पुराने 297 एंटीक्स