Advertisment

Ambikapur Junior Motor Mechanic: 13 साल की छात्रा लक्ष्‍मी सभी बाइक के इंजन बनाती है, महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

Ambikapur Junior Motor Mechanic: 13 साल की छात्रा लक्ष्‍मी सभी बाइक के इंजन बनाती है, महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

author-image
Sanjeet Kumar
Ambikapur Junior Motor Mechanic

Ambikapur Junior Motor Mechanic

रिपोर्ट: दीपक कश्यप

छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर में तरह-तरह की ब्रांड वाली बाइकों की धूम है। जब ये बाइक, स्‍कूट खराब हो जाती है तो ये सर्विस सेंटर पहुंचती है। सर्विस सेंटर भी वो वाले जहां आपकी बाइक को अच्‍छी सर्विस मिलती है। लंबे समय तक आपकी बाइक में एक बार काम होने के बाद दोबारा से नहीं होता। ऐसा ही एक सर्विस सेंटर अंबिकापुर में फेमस है।

Advertisment

अंबिकापुर के इस सर्विस सेंटर में मात्र 13 साल की छात्रा बाइक, स्‍कूटी के इंजन बनाती है। इतना ही नहीं अब वह अपनी सहेलियों को भी दो पहिया वाहनों व मोटर मैकेनिक बनने के लिए प्रेरित कर रही है। आगे चलकर वह कैकेनिक इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वह अभी से पढ़ाई भी कर रही है।

पिछले तीन साल से मैकेनिक का काम

Ambikapur's daughter does bike servicing

चलिए अब आपको अंबिकापुर की 'जूनियर मोटर मैकेनिक' के बारे में बताते हैं। 13 साल की लक्ष्मी पिछले 3 सालों से टू- व्हीलर बाइक की सर्विसिंग का काम कर रही हैं। वो भविष्य में भी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है। दरअसल लक्ष्मी के पिता पिछले 5 सालों से मोटर मैकेनिक का काम कर रहे हैं। अब पिता के साथ लक्ष्मी ने भी ये काम शुरू किया है। अब वह पढ़ाई के साथ-साथ बाइक सर्विसिंग का काम भी करती है। अब उसकी सहेलियां भी उससे प्रेरित होकर मोटर मैकेनिक बनना चाहती हैं।

इंजन बना लेती है 13 साल की लक्ष्‍मी

अंबिकापुर में क्लास 9वीं की एक छात्र लक्ष्‍मी दास अपने पिता के साथ बाइक मैकेनिक का काम कर रही है। वह टू व्हीलर की जहां सर्विसिंग करती है। वहीं अब वह टू व्हीलर, बाइक, स्कूटी जैसे वाहनों के इंजन बना रही है। इसकी शुरुआत उसने कर दी है। वह भविष्य में मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है। यह सब काम मात्र 13 वर्ष की उम्र में उसने सीख लिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Bilaigarh Fraud: एलोवेरा की खेती के नाम पर 250 महिलाओं से आठ करोड़ की ठगी, पांच साल बाद मुख्‍य आरोपी अरेस्‍ट

पिता को देखते-देखते बनी मैकेनिक

Ambikapur's daughter does bike servicing

लक्ष्मी के पिता पिछले 5 सालों से मोटर मैकेनिक का काम कर रहे हैं। लक्ष्मी के पिता गांव के रहने वाले हैं और वे अंबिकापुर आकर मोटर मैकेनिक का काम शुरू किए हैं। इसे देख-देख कर लक्ष्मी भी बाइक और दूसरे टू व्हीलर गाड़ियों की मरम्मत में जुट गई। अब देखते ही देखते पिछले 3 सालों के भीतर अब लक्ष्मी खुद सभी प्रकार के टू व्हीलर बाइक का सर्विसिंग सहित दूसरे काम कर लेती है। स्कूल में भी उसके शिक्षक उसकी तारीफ करते हैं तो वहीं उसकी सहेलियां भी उसी की तरह मोटर मैकेनिक बनना चाहती है।

ये खबर भी पढ़ें: अमेरिका वापस करेगा भारत को बहुमूल्य कलाकृतियां: बाइडेन ने निभाया वादा, देश में आएंगे 4000 साल पुराने 297 एंटीक्स

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Ambikapur Ambikapur News Junior Motor Mechanic bike repairing Scooty repairing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें