हाइलाइट्स
-
छह साल का है 120 किलो का बकरा
-
फुटेज के अनुसार आरोपियों की तलाश
-
2 लाख रुपए कीमत लग चुकी है
अंबिकापुर। Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बीजेपी नेता का बकरा चोरी हो गया। बकरा चोरी की घटना नेता के घर लगे
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान के बाद भी अभी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
बता दें कि यह बकरा (Ambikapur News) इसलिए खास है क्योंकि मालिक ने इसे खास देखरेख में पाला है। इसके खानपान के अनुसार बकरे का वजन 120 किलो (120 kg goat) का है।
बीजेपी नेता का परिवार इस बकरे (शेरू) को परविार के एक सदस्य की तरह ही रखते थे।
आरोपियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता बकरे (Ambikapur News) को करीब 6 सालों से पालकर रखे थे।
जिसे 8 फरवरी की सुबह लगभग 7.30 हुंडई की वर्ना कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 1177 में सवार युवक चोरी कर ले गए। इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी गई।
पुलिस ने सूचना के बाद घटना (Ambikapur News) स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। जहां से आरोपियों की पहचान की गई।
इस संबंध में एएसपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
इतनी कीमत लग चुकी है
बताया जाता है कि सुरेश गुप्ता अपने बकरे (Ambikapur News) (शेरू) को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रखते थे।
शेरू से इतना लगाव था कि उसे बांधकर ही रखते थे। वह बीजेपी नेता के निर्देश को भी समझता था।
सुरेश गुप्ता ने बताया कि 120 किलो (120 kg goat) वजनी बकरे के लिए उन्हें दो लाख रुपए तक का ऑफर मिला था, लेकिन उसे नहीं बेचा।
टीम कर रही आरोपियों की तलाश
एडिशनल एसपी पपुलेश कुमार ने जानकारी दी कि सीसी कैमरे के आधार पर आरोपियों (Ambikapur News) की पहचान की गई है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम बनाई गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-लग टीमों को रवाना किया गया है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
इतने लाख की कार में बैठाकर ले गए चोर
बता दें कि खास बकरे (Ambikapur News) की चोरी भी खास कार से की गई है। हुंडई की वर्ना कार की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
बता दें कि 120 किलो (120 kg goat) वजनी बकरे की कीमत भी दो लाख रुपए लग चुकी है। बकरे की चोरी एक खास कीमत की कार से किए जाने को लेकर सरगुजा संभाग समेत सियासी गलियारों में भी चर्चा है।