Ambedkarnagar BSA Action: अम्बेडकरनगर में अवैध स्कूलों पर BSA का कड़ा एक्शन, 12 स्कूलों पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

Ambedkarnagar BSA Action: अम्बेडकरनगर में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की है। अकबरपुर क्षेत्र के 12 अवैध विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

ambedkarnagar-bsa-action-12-unrecognized-schools-fine UP hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • अम्बेडकरनगर में 12 अवैध स्कूलों पर 1-1 लाख जुर्माना
  • बीएसए की कार्रवाई से प्रबंधकों में मचा हड़कंप
  • बिना मान्यता स्कूल बंद, जुर्माना जमा न होने पर वसूली

रिपोर्ट - गिरजेश प्रताप सिंह 

Ambedkarnagar BSA Action: अम्बेडकरनगर जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA Ambedkarnagar) की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के एक दर्जन स्कूलों पर बीएसए ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। ये सभी विद्यालय बिना मान्यता (Unrecognized Schools) के संचालित किए जा रहे थे।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

बीएसए की कार्रवाई और जुर्माना

पूर्व में इन विद्यालयों को नोटिस देकर स्कूल बंद करने को कहा गया था। हालांकि, विद्यालयों ने शासन और बीएसए के निर्देशों की अनदेखी कर स्कूल संचालित करना जारी रखा। शासन ने 1 जुलाई 2025 को सभी जिलों को पत्र भेजकर बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित कार्यवाही के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे विद्यालयों की पहचान कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अकबरपुर खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में 12 विद्यालयों को बिना मान्यता संचालित पाया गया।

बीएसए ने इन सभी विद्यालयों को बंद कराते हुए प्रबंधक और प्रधानाध्यापकों को 1-1 लाख रुपये का जुर्माना जमा करने का आदेश दिया। जुर्माने की राशि एक सप्ताह के भीतर जमा नहीं होने पर आरसी जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

जुर्माने की सूची और विद्यालय विवरण

संख्याविद्यालय का नामस्थान/अकबरपुर क्षेत्रजुर्माना (₹)
1कन्या पाठशालाजमुनीपुर, लालापुर1,00,000
2वंसराज केश कुमारी स्मारक विद्यालयलालापुर सूबेदार1,00,000
3रामस्वरूप छवि राजी देवी इंटर कॉलेजशिवराजपुर तारा खुर्द1,00,000
4वीकेएस स्कूलरगड़गंज, अकबरपुर1,00,000
5विवेकानंद पब्लिक स्कूलजेएसएच कसेरूआ1,00,000
6रामानुज राजेंद्र प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूलकसेरूआ, अकबरपुर1,00,000
7इंद्रावती मंसाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयसुड़ारी, अफजलपुर1,00,000
8आरएनआर पब्लिक स्कूलइंजीनियरिंग कॉलेज के सामने, अकबरपुर1,00,000
9पीजी चिल्ड्रेन एकेडमीअलावलपुर, अकबरपुर1,00,000
10विवेकानंद शिक्षण संस्थानतारा कला, तारा खुर्द1,00,000
11जनता शिक्षा समितिउस्मापुर, तारा खुर्द1,00,000
12जुपिटर चिल्ड्रन एकेडमीकजरी, नंदापुर1,00,000

कार्रवाई से प्रबंधकों में मचा हड़कंप

बीएसए की इस सख्त कार्रवाई से अवैध रूप से स्कूल संचालित करने वाले प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रबंधकों को समय पर जुर्माना जमा करना अनिवार्य है।

एक नजर में 

अम्बेडकरनगर में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर बीएसए की कार्रवाई ने शिक्षा क्षेत्र में स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध स्कूल चलाना स्वीकार्य नहीं है। यह कदम बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और शिक्षा प्रणाली में नियमों का पालन कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Ambedkarnagar Schools Madrasa Fine: बिना मान्यता के चलाए जा रहे थे स्कूल-मदरसे, प्रशासन ने लगाया लाखों का जुर्माना 

ambedkarnagar-unrecognized-schools-madrasas- 1 lakh fine hindi news zxc

अम्बेडकरनगर जिले में बिना मान्यता  के संचालित हो रहे स्कूलों और मदरसों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के 9 विद्यालयों और मदरसों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना  लगाया गया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article