Ambani Wedding Bomb Threat: एक्स पर यूजर ने लिखा-अंबानी की शादी में बम, मुंबई पुलिस अलर्ट; हॉक्स ट्वीट का शक

Ambani Wedding Bomb Threat: 'अंबानी की शादी में बम' यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। पुलिस यूजर की तलाश में जुट गई है।

Ambani Wedding Bomb Threat: एक्स पर यूजर ने लिखा-अंबानी की शादी में बम, मुंबई पुलिस अलर्ट; हॉक्स ट्वीट का शक

Ambani Wedding Bomb Threat: 'अंबानी की शादी में बम' यह खबर सोशल मीडिया (Ambani Wedding Bomb Threat) पर आग की तरह फैल रही है। पूरी दुनिया में इस समय सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा हो रही है। मगर अब शादी समारोह के बीच बम की खबर सामने आई है।

दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया था कि 'अंबानी की शादी में बम' (Ambani Wedding Bomb Threat), जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस इस पोस्ट से संबधित सोशल मीडिया यूजर की तलाश में जुट गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है? यह पूरा मामला और अंबानी परिवार के भव्य शादी समारोह के बीच आखिर यह "अंबानी की शादी में बम" की चर्चा क्यों हो रही है?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह के दौरान एक्स पर @ FFSFIR नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए अंबानी की शादी में बम शब्द का प्रयोग किया है। इसके बाद किसी अन्य यूजर ने इसपर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी।

[caption id="attachment_364333" align="alignnone" width="581"]Ambani Wedding Bomb ThreatAmbani Wedding Bomb Threat[/caption]

वहीं, अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट मोड रक आ गई है। साथ ही पुलिस @ FFSFIR नाम के संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में भी जुट गई है।

अभी तक मौजूद है पोस्ट

बता दें कि अभी तक सोशल मीडिया पर दोनों ही पोस्ट अभी तक डिलीट नहीं की गई। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिलने के बाद वह एक्शन मोड में आ गई है और इस मामले की जांच और यूजर की तलाश में जुट गई है।

पोस्ट होने के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को अलर्ट किया गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी इसकी सूचना दे दी गई है।

हॉक्स ट्वीट का शक

वहीं, मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करने वाले इस व्यक्ति की तलाश कर रही है। पुलिस को यह भी शक है कि यह एक प्रकार का हॉक्स ट्वीट हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज भी नहीं करवाई गई है। अनंत अंबानी की शादी में कुछ लोगोंने घुसने का प्रयास किया था और वह इसमें सफल भी रहे थे।

शादी में घुसे थे दो संदिग्ध लोग

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो संदिग्ध लोग वेन्यू में घुस गए थे। दोनों लोग जिओ वर्ल्ड सेंटर के अंदर घुस गए थे। हालांकि, दोनों को पुलिस ने तभी गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया।

अंबानी की शादी समारोह में घुसने वाले दो लोगों में वेंकटेश नरसैया अल्लूरी नाम का एक यूट्यूबर है और दूसरा व्यक्ति का नाम लुकमान मोहम्मग शफी है जो कि खुद को बिजनेसमैन बता रहा है। बता दें कि ये दोनों लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे। हालांकि, फिलहाल पुलिस इनपर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में बीजेपी की बड़ी बैठक आज: इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 में स्पेन की शानदार जीत, फाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त; चौथी बार किया खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article