अंबाला: सरकारी स्कूल में छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अंबाला (हरियाणा), चार जनवरी (भाषा) अंबाला छावनी में एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र और दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले कुछ शिक्षकों और 10वीं तथा 12वीं के 206 छात्रों के नमूने एकत्रित किये थे।
अधिकारियों ने बताया कि छह छात्र और दो शिक्षक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सभी ऐहतियाती कदम उठाए थे।
उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है। स्कूल आ रहे सभी छात्रों और शिक्षकों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
हरियाणा में 21 दिसंबर को सरकारी स्कूलों के फिर से खोल दिया गया था।
उप डीईओ सुधीर कालरा ने कहा कि अंबाला कैंट स्कूल की रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में सभी स्कूलों को अलर्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र