Amazon Premium Electronics Days: 26 मार्च तक चलने वाली है धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सेल ! शानदार डिस्काउंट पर जल्दी खरीदें

शानदार मौका मिलने जा रहा है जिसमें 26 मार्च तक चलने वाली सेल में गैजेट्स पर कई शानदार ऑफर्स और डील्स मिल रही है।

Amazon Premium Electronics Days: 26 मार्च तक चलने वाली है धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सेल ! शानदार डिस्काउंट पर जल्दी खरीदें

Amazon Premium Electronics Days:  जहां पर ऑनलाइन सोशल मीडिया साइट्स पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की शॉपिंग करने का प्लान बना रहे है तो आपको इस समय शानदार मौका मिलने जा रहा है जिसमें 26 मार्च तक चलने वाली सेल में गैजेट्स पर कई शानदार ऑफर्स और डील्स मिल रही है। आपको बताते चलें कि, यूजर्स लैपटॉप, स्माॉर्टवॉच, हेडफोन, पीसी एसेसरीज, टैबलेट्स, कैमरा, प्रिंटर, स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों पर खरीदने का मौका आपको मिल रहा है।

इस सेल में आपको मिलेगा बंपर डिस्काउंट

आपको बताते चलें कि, यहां पर अमेजन पर चल रही बंपर सेल में SBI का क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट आपको हर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीदी पर मिलेगी। यहां पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन के साथ भी आप इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स खरीदने का मौका मिलेगा तो वहीं पर आप नए गैजेट्स ऐसे खरीद सकते है।

इन प्रोडक्ट्स पर बंपर सेल

Honor Watch GS 3:

यहां पर  Honor की बेहतरीन स्मार्टवॉच 1.43 इंच AMOLED स्क्रीन और 326 PPI रिजोल्यूशन के साथ आती है।  इसमें 3D अल्ट्रा-कर्व्ड स्लिम डिजाइन, 8-चैनल हर्ट रेट एआई इंजन, 24 घंटे हर्ट मॉनिटरिंग की सपोर्ट और 14 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स के साथ आती है। वहीं पर आप अमेजन से इस वॉच को 18,999 रुपए की जगह केवल 9,999 रुपए में खरीद सकते है।

Apple Watch SE:

आपको बताते चलें कि, एप्प्ल की पॉपुलर स्मार्टवॉच खरीदने का बढ़िया मौका मिल रहा है। एप्पल वॉच एसई स्विम-प्रूफ डिजाइन, रीसाइकिल एल्यूमीनियम केस, फिटनेस ट्रैकर, हेल्थ ऐप, स्लीप ऐप और इमरजेंसी SOS, वॉच फेस और म्यूजिक जैसे फीचर्स के साथ आती है. एप्पल केयर प्लस कवरेज के साथ 44mm स्मार्टवॉच की कीमत 32,400 रुपए है।

Amazfit T-Rex 2 Premium:

आपको बताते चलें कि, अमेजफिट की ब्रैंड न्यू स्मार्टवॉच में 1.39 इंच HD AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। बताया जा रहा है कि, स्मार्टवॉच हाई टेंपरेचर में भी बढ़िया काम कर सकती है. इसमें 24 दिन तक चलने वाली बैटरी की सपोर्ट दी गई है. 21,999 रुपए MRP वाली स्मार्टवॉच अमेजन पर सिर्फ 13,999 रुपए में मिल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article