Amazon CEO On Citadel: सिटाडेल की खराब परफॉर्मेंस से अमेजन को लगा झटका, सीईओ ने मांगी शोज की रिपोर्ट

हाल ही में आई एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) की सिटाडेल ( Citadel) रिलीज की गई थी। इस पर अमेजन को सीरीज की खराब परफॉर्मेंस का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Amazon CEO On Citadel: सिटाडेल की खराब परफॉर्मेंस से अमेजन को लगा झटका, सीईओ ने मांगी शोज की रिपोर्ट

Amazon CEO On Citadel: वेबसीरीज जहां पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकॉस्ट की जाती है ऐसे में हाल ही में आई एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) की सिटाडेल ( Citadel) रिलीज की गई थी। इस पर अमेजन को सीरीज की खराब परफॉर्मेंस का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जहां पर अमेजन के सीईओ ने मेकर्स को तलब किया है।

सीईओ ने मांगा जवाब

आपको बताते चलें, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल के प्रोडक्शन पर अमेजन कंपनी ने करीब 2000 करोड़ रुपए का खर्च किया था। लेकिन रिलीज के बाद से अब तक सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल सका इतना ही नहीं सीरीज टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो सकी है। इसे लेकर ही एंडी जेसी ने पूछा है कि अमेजन पर कुछ शोज के प्रोडक्शन में इतना भारी भरकम खर्च क्यों आ रहा है। सिटाडेल के आलावा भी इस लिस्ट में ऐसे कई शोज शामिल हैं जिनको लेकर CEO ने जवाब तलब किया है।

9 महीनों की मांगी रिपोर्ट

आपको बताते चलें, 28 अप्रैल से रिलीज हुए सिटाडेल के खराब परफॉर्मेंस के बाद CEO एंडी जेसी ने पिछले 9 महीनों में अमेजन के सभी बिग बजट शोज का डिटेल बजट एनालिसिस मांगा है। जिसमें सामने आई लिस्ट में छह शोज ऐसे हैं जिनमें हर शो के प्रोडक्शन पर करीब 824 करोड़ रुपए का खर्च आया लेकिन की भी शो टॉप 10 की कैटेगरी में नहीं आ सका। इतना ही नहीं, ऐसे में अमेजन ने उन प्रोजेक्ट्स की डिटेल रिपोर्ट मांगी जो परफॉर्म नहीं कर रहे हैं। अमेजन का मेगा बजट प्रोजेक्ट लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर से भी अमेजन को निराशा ही हाथ लगी।

पढ़ें ये भी- 

Sol Reader Spectacle: इस चश्मे को लगाने से बन जाएंगे रोबोट, एक बार का पढ़ा फिर नहीं भूलेंगे

Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है उम्र सीमा

MP Sawan Special Train: भोपाल के RKMP से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, IRCTC की ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन में इतना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

PM Modi MP Visit: 1 अगस्त को पीएम मोदी एक बार फिर से आ सकते हैं मप्र , जानिए वजह

MP Weather Update: आज से एमपी के भोपाल, इंदौर सहित 38 जिले होंगे जलमग्न, अरब सागर का स्ट्रॉन्ग सिस्टम हुआ एक्टिव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article