Amazon Raid: इन टॉप सेलर्स पर गिरी छापेमारी की गाज, कॉम्पिटिशन लॉ के उल्लंघन में फंसे….

Amazon Raid। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमेजन के टॉप सेलर्स पर गाज गिरी है जहां पर एक्शन की चपेट में क्लाउडटेल (Cloudtail) और अप्पारियो (Appario) पर छापेमार कार्रवाई की गई है। जहां पर यह कार्रवाई बड़ी तौर पर बताई जा रही है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, कॉम्पिटिशन लॉ के उल्लंघन के मामले में दो टॉप सेलर्स के नाम सामने आए है जहां पर माना जा रहा है कि, दोनों सेलर्स में इनडायरेक्ट इक्विटी स्टेक है। सामने आया है कि, क्लाउडटेल टॉप सेलर्स को लेकर अन्य टॉप सेलर्स ने आरोप लगाया था कि, अमेजन ज्यादा फेवर करता है। तरजीह देने की वजह से क्लाउटेल की सेल ज्यादा हुई और इससे अन्य सेलर्स को इसका नुकसान उठाना पड़ा।