मुंबई। (भाषा) अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अमेजन की मूल सीरीज ‘एलओएल’ के भारतीय संस्करण को शुरू करने की घोषणा की। इसकी मेजबानी अभिनेता अरशद वारसी और बोमन ईरानी करेंगे। ‘एलओएल – हंसे तो फंसे’ रियलिटी कॉमेडी शो छह कड़ी में प्रसारित होगा। कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल से होगा। एलओएल-हंसे तो फंसे, बिना किसी स्क्रिप्ट का कॉमेडी रिएलिटी शो है, जो 30 अप्रैल को स्ट्रीमिंग सर्विस पर लॉन्च किया जाएगा। यह शो दर्शकों को ठहाकों की शानदार डोज देने का वादा करता है।
#LOLonPrime ka bas ek rule, hasna jaao bhool 🚨#HasseTohPhasse @ArshadWarsi @bomanirani @WhoSunilGrover @kushakapila @gauravgera @Broacha_Cyrus @sureshnmenon @TheAadarGuy @awryaditi @theskygupta @filmychokri #MallikaDua pic.twitter.com/6P479zuany
— prime video IN (@PrimeVideoIN) April 14, 2021
सीरीज में 10 कॉमेडियन शामिल
एसओएल-प्रोडक्शन की सीरीज में 10 कॉमेडियन – आदर मलिक, आकाश गुप्ता, अदिति मित्तल, अंकिता श्रीवास्तव, सायरस बरोचा, गौरव गेरा, कुशा कपिला, मल्लिका दुआ, सुनील ग्रोवर और सुरेश मेनन दिखेंगे। मूल कार्यक्रम का निर्माण जापान में हुआ था और बाद में ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, जर्मनी, इटली और कनाडा में इसके संस्करणों का प्रसारण हुआ। अमेजन स्टूडियोज के स्थानीय प्रमुख जेम्स फैरेल ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के प्रसारण के लिए जाहिर तौर पर अगले देश के रूप में भारत का नाम हमारे जेहन में था। हमारे भारतीय दर्शक कार्यक्रम को जरूर पसंद करेंगे। हमें भरोसा है कि वे ‘एलओएल – हंसे तो फंसे’ को पसंद करेंगे।’