Amazon Mega Salary Days Sale: 1 जनवरी से शुरू होगी अमेजन की ‘मेगा सैलरी डेज’ सेल, इन आइटम्स पर मिलेगी जबर्दस्त छूट

Amazon Mega Salary Days Sale: 1 जनवरी से शुरू होगी अमेजन की ‘मेगा सैलरी डेज’ सेल, इन आइटम्स पर मिलेगी जबर्दस्त छूट

Amazon Mega Salary Days Sale: नए साल यानी 1 जनवरी 2021 से अमेजन की ‘मेगा सैलरी डेज’ सेल (Mega Salary Days Sale) की शुरुआत होगी। यह सेल एक जनवरी से तीन जनवरी तक चलेगी। सेल की तारीखों का अधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन, फर्नीचर, टीवी, लैपटॉप, ऑटो प्रोडक्‍ट्स जैसे कई आइटम्स पर जबर्दस्त छूट मिलेगी। सेल में कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको और भी ज्यादा फायदा मिल सकता है।

Mega Salary Days Sale में आप टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव्स, वॉशिंग मशीन, फर्नीचर, हेडफोन्स, स्मार्टवॉच, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स और होम एप्लायंसेज जैसे कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे।

Vivo Y20 (2021) Launched: कम कीमत और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया फोन, जानें स्पेसिफिकेशन

LG, Whirpool, Samsung, Godrej, Sony और JBL जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स डिस्काउंट और लिमिटेड ऑफर्स के साथ उपलपब्ध होंगे। सेल में Sony और JBL जैसी कंपनियों के हेडफोन्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Sony, Bose और Harman Kardon जैसी कंपनियों के प्रीमियम हेडफोन्स और स्पीकर्स 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI डील्स के साथ मौजूद होंगे। Boat, JBL और Xiaomi के साउंडबार्स पर 30% तक की छूट मिलेगी।

बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे कैमरा
लैपटॉप और डेस्कटॉप पर 30 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। करीब 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपको DSRLs, मिररलेस और पॉइंट-शूट कैमरे मिलेंगे। स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

इन प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे
AC और वॉशिंग मशीन पर 35% तक जबकि माइक्रोवेव्स पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। सेल में फ्रिज 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। 32-इंच स्मार्ट TV पर 25% तक की छूट में मिलेगी। एंड्रॉयड TV और प्रीमियम TV पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसी तरह ढेरों प्रोडक्ट्स पर आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ोदा (BOB) के क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट (क्रेडिट कार्ड पर 1250 रुपये तक) और (EMI ट्रांजैक्‍शन पर 1500 रुपये तक) मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article