Amazon Layoffs: ट्वीटर के कर्मचारियों पर जहां छंटनी की तलवार लटक रही है वहीं पर अब अमेजन में एक साथ 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने की बात सामने आ रही है जिसमें खबर है कि, जल्द ही बंपर कर्मचारियों को निकाला जा सकता है।
कंपनी ने कही ये बात
यहां पर अपने एक्शन को लेकर अमेजन कंपनी ने कहा कि, “मुझे यह खबर देते हुए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि हम जानते हैं कि इसके परिणामस्वरूप हम डिवाइसेज एंड सर्विसेज ऑर्ग से प्रतिभाशाली अमेजोनियन खो देंगे…” लिम्प ने कहा कि कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को अधिसूचित किया है और नई नौकरियों को खोजने में प्रत्येक व्यक्ति के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। बताते चलें कि, अमेजन कॉर्पोरेट और प्रौद्योगिकी में लगभग 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इतिहास में यह कटौती सबसे बड़ी होगी. यह आंकड़ा इसके कॉर्पोरेट कार्यबल का लगभग 3 प्रतिशत है और छंटनी की कुल संख्या बदल सकती है।
जानें क्यों लिया फैसला
खबरो की माने तो, अमेजन के प्रवक्ता केली नैनटेल ने कहा कि वार्षिक परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कुछ भूमिकाओं की अब आवश्यकता नहीं है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, नैनटेल ने कहा, “हमारी वार्षिक परिचालन योजना समीक्षा प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हम हमेशा अपने प्रत्येक व्यवसाय को देखते हैं और हम मानते हैं कि हमें क्या बदलना चाहिए। यहां पर अमेजन के अलावा, यूएस टेक जाइंट मेटा और ट्विटर ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है और लगातार कर्मचारी निकाले जा रहे हैं।