नई दिल्ली। अगर आप अपना कोई Amazon Indian Railways News सामान देश के किसी indian railway भी कोने में पहुंचाना e commerce चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जी हां रेलवे ने अब आपकी टेंशन खत्म कर दी है। आप सोच रहे होंगे कैसे। तो आपको बता दें रेलवे द्वारा समय-समय अपने यात्रियों और देशवासियों की सुविधा के लिए पहल करती है। इसी क्रम में एक बार भारतीय रेल indian railway ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें भारतीय रेल ने देश की सबसे बड़ी कॉमर्स कंपनी अमेजन E-commerce amazon के साथ करार किया है। जिसके अनुसार कश्मीर kashmir से लेकर कन्याकुमारी kanyakumari , देश के किसी भी कोने में आपके सामान मात्र दो दिन में पहुंचा जाएगा। ऐसा दावा भारतीय रेलवे ने किया है।
रेलवे ने दी जानकारी –
आपको बता दें ई-कॉमर्स की दुनिया में अमेजन को किसी की पहचान की जरूरत नहीं। अब ये कंपनी ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए फिर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। आपको बता दें दुनिया की इस सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल के साथ मिलकर अपने नेटवर्क में विस्तार करने का ऐलान किया है। इस कंपनी ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर अपने नेटवर्क को 10 गुना बढ़ाते हुए देश के 325 शहरों तक विस्तार दिया है। इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा ये होेने वाला है कि गांव के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों तक सामान की डिलेवरी बड़ी आसानी से होगी।
साल 2019 में भारतीय रेल के साथ शुरू की थी डिलीवरी –
आपको बता दें इससे पहले अमेजन ने वर्ष 20219 में डिलेवरी की सुविधा और अधिक फास्ट बनाने के लिए भारतीय रेल के साथ करार किया था। इस मौके पर अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी थी, कि देशभर में रोजाना करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और माल ढुलाई करने वाली ट्रेनों के विशाल नेटवर्क के लिए धन्यवाद, भारतीय रेलवे वास्तव में भारत की परिवहन प्रणाली की रीढ़ है।
इन जगहों पर डिलेवरी होगी सुपरफास्ट –
आपको बता दें अमेजन रेलवे के साथ अपनी सुविधा को और अधिक सुपर फास्ट बनाने के लिए झारसुगुड़ा, रत्नागिरी, कुर्नूल, नांदेड़, बरेली, बोकारो और रुद्रपुर समेत कई अन्य शहरों में भी अपने ग्राहकों को ऑर्डर की तेज डिलीवरी करेगा। अमेजन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह भारत के 100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड servicable pin code वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करेगी। इसके साथ ही अमेजन अब देश के 97 फीसदी पिन कोड क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर डिलीवरी देगी।
अमेजन ने जानकारी की साझा की –
अमेजन ने आगे लिखा, ” हम भारतीय रेल की मदद से अपने नेटवर्क में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरानए अमेजन ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर Covi-19 पार्सल स्पेशल ट्रेनों के बेड़े का लाभ उठाकर सामान की इंटरसिटी मूवमेंट को प्राथमिकता दी।” अमेजन ट्रांसपोर्टेशन के डायरेक्टर वेंकटेश तिवारी ने कहा , “हम भारतीय रेलवे के साथ अपने सामानों की डिलीवरी जारी रखेंगे और उनके द्वारा बनाए गए मजबूत नेटवर्क और बुनियादी ढांचे का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा अवसर उत्पन्न करेंगे।”
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी