Amazon India: कंपनी वंचित समुदाय के 20 हजार बच्चों को उपलब्ध कराएगी डिजिटल उपकरण, 'डेलिवरिंग स्माइल' से आएगा खास बदलाव

Amazon India: कंपनी वंचित समुदाय के 20 हजार बच्चों को उपलब्ध कराएगी डिजिटल उपकरण, 'डेलिवरिंग स्माइल' से आएगा खास बदलाव Amazon India: The company will provide digital equipment to 20 thousand children of the underprivileged community, 'Delivering Smile' will bring special change

Amazon India: कंपनी वंचित समुदाय के 20 हजार बच्चों को उपलब्ध कराएगी डिजिटल उपकरण, 'डेलिवरिंग स्माइल' से आएगा खास बदलाव

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कदम उठाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वंचित समुदाय के 20,000 विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी। कंपनी अपनी ‘डेलिवरिंग स्माइल’ पहल के तहत करीब 150 छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में एक लाख विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाएगी।

अमेजन इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘हम छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में सीधे 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएंगे। इससे देशभर में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article