Tandav Controversy: अमेज़न इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित को गिरफ्तार नहीं किया जाए-SC

मुंबई। एमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया (Amazon Prime Video India) की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) ने वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें आज भी जमानत नहीं मिली। इस मामले में सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है। सरकार उचित कदमों पर विचार करेगी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए किसी भी तरह के नियमों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा
The #SupremeCourt on Friday granted interim protection from arrest to #AmazonPrimeVideo 's India Commercial Head #AparnaPurohit in the FIR registered by UP Police over alleged hurting of religious sentiments by the web series '#Tandav'.
Read more: https://t.co/e6Ea6Um6vO pic.twitter.com/7sJJPcLGFQ— Live Law (@LiveLawIndia) March 5, 2021
सीरीज के डायरेक्टर ने मांगी माफी
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ओवर डी टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म्स पर जो भी कंटेंट दिखाया जाता है, उसकी लगातार स्क्रीनिंग होनी चाहिए, क्योंकि कई प्लेटफॉर्म्स पर पोर्नोग्राफी भी दिखाई जा रही है। जिस वजह से अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने (Tandav Controversy) के लिए बनी नई गाइडलाइन सौंपने को कहा है. वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर रिलीज के बाद से काफी विवाद हुआ था. सीरीज पर लोगों की आस्थाओं को आहत करने का आरोप लगा था. एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस सीरीज में मुख्य भूमिका में (Tandav Controversy) नजर आए थे। मामले को बढ़ता देख सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी थी. वहीं बीते दिनों इसे लेकर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime Video) ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था।
0 Comments