Amazon Great Summer Sale: Amazon अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सेल लेकर आते रहता है जिसका लोगों को भी बेसबरी से इंतजार रहता है।
एक बार फिर अमेजन अपने ग्राहको के लिए नई समर सेल लेकर आया है इस ग्रेट समर सेल की डेट का भी ऐलान हो चुका है।
आपको बता दें कि 65 परसेंट तक की भारी छूट के साथ आप AC और कई इलेक्ट्रानिक सामान खरीद सकेगें।
अगर आप भी घर बैठे आनलाइन शापिंग करना पसंद करतें हैं और साथ में पैसे भी बचाना चाहतें है तो यह सेल आपके लिए है।
कई दिनो से कंपनी इस अपकमिंग सेल अपने प्लेटफार्म पर प्रमोट कर रहीं थी और अब इसकी डेट भी एनाउंस कर दी है। इस सेल की शुरुआत 2 मई से होगी।
Amazon पर 65% तक के Offer
Amazon Great Summer Sale 2024 में TV एंड एप्लायंसेस पर Customer को करीब 65 पर्सेंट तक की छूट मिल सकती है।
Amazon ने इस कैटेगरी वाशिंग मशीन, एसी, फ्रिज, कूलर, स्मार्ट टीवी, माइक्रोवेव, किचन चिमनी, डिश वॉशर जैसे कई प्रोडक्ट आते हैं।
Smartphone खरीदने का शानदार मौका
Amazon Great Summer Sale समर सेल में कंपनी iPhones, Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Poco, Vivo जैसे smartphones को आप बेहद सस्ते दाम में खरीद सकेंगें।
अगर आप लंबे समय से आईफोन और सैंमसंग का कोई premium Smartphone खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इन स्मार्टफोन को खरीद कर आप अपने पैसे बचा सकते हैं।
AC को खरीदें सस्ते दामों में
अगर आप भी लंबे समय से AC खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है अभी आप इसे खरीदकर गर्मी से राहत पा सकते हैं और साथ में ही अपने अच्छे खासे पैसे को भी बचा सकते हैं।
Amazon में आप ब्रांडेड एयर कंडीशनर पर 55 पर्सेंट तक की भारी छूट पा सकते हैं। LG 1.5 टन, Voltas 1.5 टन एसी, Carrir 1.5 टन एसी, LLoyd 1.5 टन एसी, DAIKIN 1.5 टन एसी को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।
Amazon सेल में आप Split के साथ-साथ window AC को भी बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।
Amazon Sale में Bank साथ
Amazon ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दे रही है। अगर आप खरीदारी के दौरान ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट का इस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
Amazon की सेल में आपको Cash on delivery का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी इस सेल की शुरुआत 2 मई को दोपहर से शुरू करेगी।
इस सेल में Customer को बड़े ऑफर्स देने के लिए ICICI Bank, BOBCARD व OneCard के साथ साझेदारी की है।