Amazon Great Indian Festival 2025: बड़े ऑफर्स, नए लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस

Amazon Great Indian Festival 2025 में मिलेगा स्मार्टफोन्स, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रैवल पर बड़े ऑफर्स, Prime Members को एक्सक्लूसिव

Amazon Great Indian Festival 2025: बड़े ऑफर्स, नए लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस

हाइलाइट्स

  • Prime Members को मिलेगा 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव शॉपिंग का मौका।
  • स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन पर 50-80% तक भारी छूट।
  • Amazon Business और ट्रैवल बुकिंग्स पर 65-80% तक के ऑफर्स।

Amazon Great Indian Festival 2025: Amazon India का साल का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, Amazon Great Indian Festival 2025 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस बार सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेस और ग्रॉसरी पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

खास बात यह है कि Prime Members को 24 घंटे पहले ही सेल का एक्सेस दिया जाएगा, जिससे वे सबसे पहले नए लॉन्च और यूनिक प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। AI-driven शॉपिंग एक्सपीरियंस के साथ तेज डिलीवरी और कई वैल्यू-ऐडेड पेमेंट ऑप्शंस भी ग्राहकों को इस फेस्टिवल में उपलब्ध होंगे।

New product launches on Amazon showcasing gadgets, fashion, beauty, grocery, and Amazon programs, 16:9 ratio, 889x559 pixels.

जानिए डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में

Amazon ने इस साल के सेल के लिए माइक्रो साइट लॉन्च की है, जहां सेल से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। स्मार्टफोन्स पर 40% तक, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 50-80% तक की छूट दी जाएगी।

Home Appliances और Smart TV पर भी 65% तक ऑफ और No-Cost EMI ऑफर उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही SBI Debit और Credit Cards पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, वहीं EMI विकल्प और एक्सचेंज ऑफर्स भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट से कटे थे 65 लाख नाम, 29,872 ने किया फिर से आवेदन, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

ग्राहक अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को स्मार्ट तरीके से खरीदने के लिए Amazon के Personalized Recommendation और AI-based सर्च का लाभ उठा सकते हैं।

Online shopping sale scene with big discounts, happy customers, and various products, 16:9 ratio, 889x559 pixels.

AI-driven सर्च होगा सबसे मददगार

इस बार Amazon कई पॉपुलर कैटेगरी में नए प्रोडक्ट्स पेश करेगा। स्मार्टफोन्स, फैशन, ब्यूटी, ग्रॉसरी और Consumer Electronics में नए वेरिएंट और Launches देखने को मिलेंगे। Amazon Launchpad, Local Shops, Karigar और Saheli प्रोग्राम्स के तहत ग्राहक यूनिक और लोकल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। AI-driven सर्च और Recommendation फीचर्स कस्टमर्स को उनके जरूरत और पसंद के हिसाब से प्रोडक्ट्स दिखाएंगे।

अमेजन बिजनेस यूजर्स को 80% तक की छूट

Amazon Business के यूजर्स के लिए भी इस बार 80% तक की छूट और 60,000 रुपए तक का क्रेडिट उपलब्ध होगा। वहीं, ट्रैवल सेक्शन में Flight, Hotel और Bus Ticketing पर 65% तक की छूट का लाभ लिया जा सकेगा।

publive-image

इसके अलावा, Echo, Fire TV और Kindle Devices पर भी 50% तक की छूट उपलब्ध रहेगी। सेल के दौरान ग्राहक Amazon Pay और EMI विकल्प के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को जल्द से जल्द ऑर्डर कर सकते हैं।

Aadhar Card Name Update: आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट गजट नोटिफिकेशन से होगा, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card Name Update

जो लोग अपने आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट करवाना चाहते हैं उन्हें गजट नोटिफिकेशन प्रस्तुत करना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDA) द्वारा इस बारे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article