Amazon- FlipKart Notice: अब बिना BIS क्वालिटी हॉलमार्क वाले खिलौने नहीं बेच पाएंगे रिटेल स्टोर्स ! जब्त किए 18600 खिलौने

देश के कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कंपनीज के नाम नोटिस जारी किया है।

Amazon- FlipKart Notice: अब बिना BIS क्वालिटी हॉलमार्क वाले खिलौने नहीं बेच पाएंगे रिटेल स्टोर्स ! जब्त किए 18600 खिलौने

Amazon- FlipKart Notice: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग वाले रिटेल स्टोर्स की पॉलिसी पर कैंची चलाई है जिसमें देश के कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कंपनीज के नाम नोटिस जारी किया है।

बिना हॉलमार्क नहीं बेच पाएंगे खिलौने

आपको बताते चलें कि, सरकार ने बुधवार को बताया कि BIS क्वालिटी मार्क न होने की वजह से पिछले एक महीने में देशभर में बड़े रिटेल स्टोर्स से 18,600 खिलौने जब्त किए गए हैं। जहां पर रिटेल स्टोर्स में एयरपोर्ट पर मौजूद हैमलीज और आर्चीज स्टोर से खिलौनों को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article