/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Amazing-Tricks-For-Good-Rain.jpeg)
Amazing Tricks For Good Rain: मानूसन ने आधे से अधिक मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है।
23 जून को भोपाल, इंदौर सहित 27 जिले में मानसून (Monsoon Arrive in MP) ने अपनी आमद दे दी है।
लेकिन जिन जिलों में अभी मानसून नहीं आया है या जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है।
वहां लोग अच्छी बारिश के लिए अजब-गजब टोटके कर रहे हैं।
कुछ टोटके तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में घुमाया
धार जिले में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिले के कई गांव बारिश की बूंद का इंतजार कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Amazing-Tricks-For-Good-Rain-dhar-750x559.png)
सरदारपुर तहसील के दसई गांव में बारिश नहीं होने से ग्रामीणों ने एक शख्स को श्मशान में गधे पर उल्टा बैठाकर (Amazing Tricks For Good Rain) 7 से 8 बार घुमाया।
ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी।
मेंढ़क मेंढकी की कराई शादी
एमपी में अच्छी बारिश के लिए सबसे अधिक इसी टोटके का इस्तेमाल होता है। खासकर बच्चे इस टोटके को मजे लेकर करते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Amazing-Tricks-For-Good-Rain-Frog.jpg)
बारिश नहीं होने की वजह से कई गांव में मेंढ़क मेंढकी को पकड़कर शादी कराई (Amazing Tricks For Good Rain) जा रही है।
जैसे-जैसे मानसून आगे बढ़ रहा है लोगों को लग रहा है कि उनके टोटकों की वजह से ही क्षेत्र में बारिश हो रही है।
जीवित शख्स की शवयात्रा तक निकालने की परंपरा
दूर दराज के कई इलाकों में अच्छी बारिश के लिए जीवित शख्स की शवयात्रा निकालने तक की परंपरा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Amazing-Tricks-For-Good-Rain-01-859x483.jpg)
पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल होते है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है।
बारिश के लिए शिवलिंग जलमग्न
मध्यप्रदेश के कई गांवों में ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग को पूरी तरह से पानी में डूबोकर रखे जाने से अच्छी बारिश होती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Amazing-Tricks-For-Good-Rain-shiv.jpg)
मध्यप्रदेश के ही खंडवा जिले के बीड़ में गांव के लोग मंदिर के कैंपस में खाली मटके जमीन में गाड़ देते हैं और अच्छे मानसून की कामना करते हैं।
अच्छी बारिश के लिए जंगल में बाटी
बुंदेलखंड में अच्छी बारिश के लिए महिलाएं जंगल में जाकर गाकड (बाटी) बनाती हैं। उसे खुद और पूरे परिवार के साथ मिल बांटकर खाती है।
माना जाता है कि इससे अच्छी बारिश होती है। कई जगहों पर अच्छी बारिश के लिए रामचरित मानस का पाठ भी किया जाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us