Amazing Stunt: पोलैंड के पायलट का दुबई में कमाल, 56 मंजिला बिल्डिंग पर उतारा एयर क्राफ्ट

Amazing Stunt: पोलैंड के पायलट का दुबई में कमाल, 56 मंजिला बिल्डिंग पर उतारा एयर क्राफ्ट Amazing Stunt: Amazing stunt of Polish pilot in Dubai, landed aircraft on 56-storey building

Amazing Stunt: पोलैंड के पायलट का दुबई में कमाल, 56 मंजिला बिल्डिंग पर उतारा एयर क्राफ्ट

Amazing Stunt: आज के दौर में स्टंटबाजी का क्रेज काफी बढ़ चुका है। हर जगह कोई ना कोई स्टंट करता नजर आ ही जाता है लेकिन दुबई में एक शख्स ने ऐसा स्टंट कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए। दरअसल, पोलैंड के पायलट ने कमाल करते हुए दुबई की 56 मंजिला बिल्डिंग बुर्ज अल अरब होटल की छत पर एयरक्राफ्ट को लैंड करा दिया। वहीं पायलट ने सफलतापूर्वक प्लेन को टेकऑफ भी करा दिया।

हैरानी की बात ये है कि पोलैंड के पायलट ल्यूक ज़ेपिएला(Luke Czepiela) ने जिस रनवे पर अपने सिंगल इंजन एयर क्राफ्ट को लैंड कराया है वो सिर्फ 27 मीटर लंबा है। बताया गया कि रौंगटे खड़े कर देने वाले इस स्टंट को अंजाम देने के लिए ल्यूक ने पहले 650 बार प्रैक्टिस की थी।

स्टंट का वीडियो रेड बुल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट में कैप्शन में लिखा गया है- वर्ल्ड फर्स्ट अलर्ट @luke.czepiela ने  प्रतिष्ठित 56-मंजिला @Burjalarab पर एक एयरक्राफ्ट को लैंड कराया।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने एक विशेष हल्के एयरक्राफ्ट को 27 मीटर वाली पट्टी पर केवल 21 मीटर (68 फीट) का इस्तेमाल करते हुए विमान को उतारने के साथ- साथ टेकऑफ कराया। स्टंट करने के साथ ही पायलट ने मील का पत्थर हासिल कर लिया। बताते चलें कि जिस 56 मंजिला बिल्डिंग की हवाई पट्टी पर लैंडिंग कराई गई वह विमानवाहक पोत की लैंडिंग पट्टी से 10 गुना छोटा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article