Amazing marriage :तीन फिट का दूल्हा,कुछ इंच की दुल्हन फिर कैसे हो गई शादी

तीन फिट का दूल्हा,कुछ इंच की दुल्हन फिर कैसे हो गई शादी..Amazing marriage: How did the groom of three fit, the bride of a few inches get married again? %%sitename%% %%title%% %%primary_category%% %%sep%%

Amazing marriage :तीन फिट का दूल्हा,कुछ इंच की दुल्हन फिर कैसे हो गई शादी

BHOPAL: शादियों का सीजन चल रहा है और आप हर रोज अलग-अलग तरह के दूल्हे-दुल्हनों को देख रहे होंगे।आज हम आपको ऐसी अनोखी शादी दिखाने जा रहे हैं जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे।ये शादी है महाराष्ट्र के जलगांव शहर की जहां दूल्हे की लंबाई 36 इंच है तो दुल्हन की लंबाई 31 इंच। दोनों की जोड़ी देखकर हर किसी के मुंह से यही शब्द निकला- रब ने बना दी जोड़ी।और देखते-देखते ये तस्वीर पूरे इंटरनेट जगत में वायरल हो गई।

............ संदीप-उज्ज्वला के साथ परिवार ...........

संदीप सपकाले की लंबाई 36 इंच और उज्ज्वला की लंबाई 31 इंच है

कहां की है शादी-Amazing marriage

दरअसल ये शादी है महाराष्ट्र के जलगांव की जहां दूल्हे का नाम है संदीप सपकाले जिसकी लंबाई 36 इंच है और दुल्हन का नाम है उज्ज्वला जिसकी लंबाई 31 इंच है।संदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह शहर के एक नामी गोल्ड शॉप में काम कर चुका है। संदीप की शादी की चर्चा की वजह यह है कि उनकी हाइट 36 इंच और उज्जवला की हाइट 31 इंच है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article