हाइलाइट्स
-
दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान ने बेंगलुरु को हराया
-
24 मई को राजस्थान को मुकाबला हैदराबाद से
-
6 साल से पहला क्वालिफायर विजेता बन रही चैंपियन
KKR Team IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन अब अंतिम पड़ाव पर है।
क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल है नया चैंपियन कौन बनेगा?
पहला क्वालिफायर शानदार तरीके से जीतकर कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है।
वहीं मुकाबला हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब क्वालिफायर-2 में दमदारी दिखानी होगी।
Chennai Calling ✈️
Congratulations to 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘀𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹𝘀 🥳🩷
They are set to face Sunrisers Hyderabad in an electrifying #Qualifier2 🤜🤛
Scorecard ▶️ https://t.co/b5YGTn7pOL #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @rajasthanroyals pic.twitter.com/V8dLUL0hSS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को
आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।
इस मैच में हैदराबाद की टक्कर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी।
जिसने एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार विकेट से हराकर खिताबी दौर से बाहर कर दिया है।
आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा।
यहां बता दें इस आईपीएल में पिछले 6 साल से एक गजब का संयोग बनता हुआ आ रहा है और
यदि इस बार भी संयोग सच हुआ तो एक टीम है, जिसका चैंपियन बनना करीब- करीब तय माना जा रहा है।
पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम ही बन रही चैंपियन
दुनिया की सबसे पापुलर आईपीएल लीग में साल 2018 से एक संयोग जुड़ा हुआ है।
इसमें पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम ही चैंपियन बन (KKR Team IPL 2024) रही है।
इस हिसाब से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) खिताबी की प्रबल दावेदार है।
12 years apart – Same goal. Same dream. 🏆 pic.twitter.com/I9oDVY3v2c
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
2017 में अंतिम बार मुंबई ने रचा था इतिहास
क्वालिफायर-2 मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम आखिरी बार 2017 में चैम्पियन बनी थी।
उस समय एमआई टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। तब मुंबई को क्वालिफायर-1 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 20 रन से हराया था।
फिर मुंबई ने क्वालिफायर-2 में कोलकाता को हराया था।
क्या हैदराबाद या राजस्थान संयोग को तोड़ेगी
इसके बाद फाइनल में MI टीम की टक्कर दोबारा पुणे से हुई। जिसमें मुंबई ने 1 रन से खिताबी जीत दर्ज की थी।
उसके बाद से से अब तक क्वालिफायर-2 की विजेता टीम चैम्पियन नहीं बन सकी है।
मगर इस बार हैदराबाद या राजस्थान से उम्मीद जागी है। इनमें से कोई एक टीम इस संयोग को तोड़ (KKR Team IPL 2024) सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Share Market Update: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 75,499 और निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ
IPL 2024 का बाकी शेड्यूल
क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs राजस्थान – चेन्नई – 24 मई
फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता – चेन्नई – 26 मई