Amarwara Congress Candidate: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. यहां बीजेपी और गोंडवाना पार्टी ने पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. आज कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन्द्र शाह 20 जून को दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी नामांकन में मौजूद रहेंगे.
धीरेंद्न शाह इनवाती आंचलकुंड दरबार से जुड़े हैं
धीरेंद्र शाह इनवाती आंचलकुंड दरबार से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए धीरेनशा इवनाती आंचलकुंड दरबार के कर्ताधर्ता सेवादार सुखदेव दादा के बेटे हैं. आंचलकुंड दरबार का आदिवासी समाज में खासा प्रभाव है. बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी आंचल कुंड धाम से विजय संकल्प अभियान की शुरूआत की थी. अब इसी दरबार में ही कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी तलाशा है.
अब त्रिकोणीय मुकाबला
अमरवाड़ा में अब त्रिकोणीय मुकाबला होगा. यहां से कांग्रेस और गोंगपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. अब कांग्रेस प्रत्याशी के घोषित किए जाने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी ने जहां कुछ दिन पहले ही पार्टी का दामन थामने वाले कमलेश शाह को ही उम्मीदवार बनाया है. कमलेश शाह राजपरिवार से आते हैं और तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह इनवाती को मैदान में उतारा है. इस बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. तीन प्रमुख पार्टियों के बीच यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.