अमरवाड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती ने अपना नामांकन दर्ज किया… इस नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए.. सबके मन में ये सवाल उठा की कमलनाथ अपने ही गढ़ की सीट पर अबतक एक्टिव क्यों नहीं हुए… लेकिन इस सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं… अपनी परंपरागत सीट को बचाने के कमलनाथ जल्द ही मैदान में उतरने वाले हैं… कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2 जुलाई को छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे और प्रचार की कमान संभालेंगे.. इसके दो दिन बाद 4 जून को नकुलनाथ भी अमरवाड़ा पहुंचेंगे… आपको बता दें कि कांग्रेस ने आंचलकुंड धाम आश्रम के संत सुखराम दास इनवाती के बेटे धीरन शाह इनवाती को उम्मीदवार बनाया है… बहरहाल अब से चुनावी रण के लिए महज 16 दिन का वक्त बचा है…. ऐसे में जहां कांग्रेस एक बार फिर छिंदवाड़ा में परचम लहराने की तैयारी कर रही है.. तो वहीं कमलनाथ का गढ़ ढहाने से उत्साहित बीजेपी भी फुल कॉन्फिडेंस में है… अब ये तो 13 जुलाई को ही तय होगा कि अमरवाड़ा में किसका डंका बजता है..
छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुम्मे की तकरीर के लिए नया आदेश: भाषण पर वक्फ बोर्ड की रहेगी नजर, अवहेलना पर होगी ये कार्रवाई
CG Waqf Board New Decision: छत्तीसगढ़ की मस्जिदों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब जुम्मे (शुक्रवार) की नमाज...