हाइलाइट्स
-
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
-
कई बूथों पर जमकर हुआ हंगामा
-
सुबह 9 बजे तक 17% मतदान मतदान
Amarwara By Election: मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। आपको बता दें 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है। शाम 6 बजे तक 78.71% मतदान हुआ
शाम 5 बजे तक 72% मतदान
अमरवाड़ा में शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ
मानेगांव में चुनाव का बहिष्कार
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मानेगांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सभी लोग धरने पर बैठ गए।
बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट
हर्रई स्थित बांसुरिया कला के मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने मतदान किया।
मंगलवार को मतदान दल हुआ था रवाना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने के निर्देश पर अमरवाड़ा उपचुनाव (Amarwara By Election) के लिए मंगलवार को ही मतदान दल रवाना हो गया था. शाम को सभी 332 केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे.
अब सुबह साढ़े पांच बजे माकपोल होने के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.शाम छह बजे तक यहां वोटिंग जारी रहेगी. मतगणना 13 जुलाई को सुबह आठ बजे से होगी.
Amarwara By Election: अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव आज, नाथ की साख दाव पर, बीजेपी के लिए भी सीट अहमhttps://t.co/vHOxwbpjVc#amarwara #byelections #vidhansabha #bjp #AmarwadaAssembly #AmarwadaAssemblySeat #AmarwadaByElection #MPNews #madhyapradesh #kamalnath #nakulnath pic.twitter.com/B5zSW2TWnN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
अमरवाड़ा पर 2013 से कांग्रेस का कब्जा
ग्रामीण आबादी तय करेगी कौन होगा विधायक
अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwara By Election) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां पर कुल 2 लाख 55 हजार वोटर हैं. जिसमें से करीब 1 लाख 40 हजार वोटर अनुसूचित जनजाति के हैं. इसके बाद अनुसूचित जाति के वोटर करीब 21 हजार है.
वहीं यहां 6 हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. ज्यादातर वोटर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. शहरी और ग्रामीण वोटरों का अनुपात देखें तो कुल वोटरों का करीब 93% वोटर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है. वहीं केवल 7 फीसदी वोटर ही शहर में रहता है.
ये खबर भी पढ़ें: Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर