भोपाल: अमरवाड़ा से नए चेहरे को मौका दे सकती है कांग्रेस एक-दो दिन में कांग्रेस तय कर सकती है नाम प्रत्याशी चयन के लिए जयवर्धन, शैलेंद्र पटेल को बनाया प्रभारी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की स्थानीय नेताओं से चर्चा जारी संभावित प्रत्याशी को लेकर संगठन को देंगे अपनी रिपोर्ट एकलव्य अहाके, चंपालाल कुरचे के नाम की चर्चा: सूत्र नवीन मरकाम और रामनारायण परतेती का भी नाम: सूत्र