हाइलाइट्स
-
अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP की जीत
-
रोमांचक मुकाबले में 3027 वोटों से जीते कमलेश शाह
-
कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग
Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 3027 वोटों से जीत हासिल कर ली है। बीजेपी के कमलेश शाह को 83636 वोट मिले हैं। वहीं काउंटिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
आपको बता दें कि 10 जुलाई को यहां 332 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। आज कुल 20 राउंड में काउंटिंग हुई। बता दें कि अमरवाड़ा की इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थें। BJP के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था।
2.30 PM
किसे कितने मिले वोट
अमरवाड़ा विधानसभा में हुई उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी के कमलेश शाह को 83636 वोट, कांग्रेस के धीरन शाह को 79784 वोट, जीजीपी के प्रत्याशी को 28638 वोट मिले। बीजेपी की जीते के बाद जश्न की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
11.30 AM
कांग्रेस को आठवें राउंड तक मिले इतने वोट
आठवें राउंड तक 80549 वोटों की काउंटिंग हुई है, जिसमें कांग्रेस को 31724 बीजेपी को 28804 गोंगपा को 14230 और नोटा को 1692 वोट मिले हैं।
10.45 AM
5वें और छठवें राउंड में पलटी बाजी
अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना में लगातार 4 राउंड तक पीछे चल रहे कांग्रेस के धीरन शाह ने 5वें और छठे राउंड में बढ़त मिली है। कांग्रेस धीरन छठवें राउंड में 4400 वोटों से आगे रहे। अचनाक बाजी पलटने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर जमकर नारेबाजी की।
10.30 AM
यहां से अब तक सिर्फ दो बार जीती BJP
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में दो बार ही बीजेपी जीती है। पहले 1990 में कमल वाडिवा जीते थे। इसके बाद 2008 में कांग्रेस बीजेपी में शामिल हुए प्रेमनारायण ठाकुर ने जीत हासिल की थी। 2003 में गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी ने जीत हासिल की थी। बाकी के सभी चुनावों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया।
10.10 AM
बीजेपी लगातार तीसरे राउंड तक रही आगे
तीसरे राउंड तक 30247 वोटों की गिनती हो चुकी है, जिसमें बीजेपी के कमलेश शाह को 13662, कांग्रेस के धीरन शाह को 8641 और गोंगपा के देवरावेन को 5532 वोट मिले हैं।
9.50 AM
दोनों राउंड में बीजेपी रही आगे, तीसरे नंबर पर गोंगपा
पहले राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह को 4496 और कांग्रेस के धीरन शाह को 2589 वोट मिले। दूसरे राउंड में कमलेश शाह को 4280 और धीरन शाह को 3198 वोट मिले। वहीं दोनों राउंड में गोंगपा उम्मीदवार देवरावेन भलावी तीसरे नंबर पर रहे।
9.30 AM
यहां बीजेपी आगे, लेकिन अंतर लोकसभा चुनाव से कम
काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह छिंदी क्षेत्र से 1761 वोट से आगे रहे, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस क्षेत्र से 2600 वोटों से आगे रही थी। इस बार क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह और आंचलकुंड दरबार की वजह से कांग्रेस को कम नुकसान हुआ है।
9.20 AM
बीजेपी के कमलेश शाह 3279 वोटों से आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना डाक मत पत्रों से शुरू हुई। दूसरे राउंड में बीजेपी के कमलेश शाह 3279 वोटों से आगे हैं। वहीं कांग्रेस के धीरन शाह दूसरे नंबर पर हैं।
9.00 AM
पुलिस और पॉलिटिकल एजेंट के सामने खोला स्ट्रांग रूम
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 10 जुलाई को होने के बाद EVM मशीन को PG कॉलेज में रखा गया था। आज शनिवार सुबह पुलिस और पॉलिटिकल एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम खोला गया। इसके बाद पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई।
उपचुनाव में 9 प्रत्याशी थे मैदान में
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, लेकिन मुख्य लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और गोंगपा के बीच है।
कांग्रेस से धीरन शाह, बीजेपी से कमलेश शाह और गोंगपा से देवरावेन भलावी उम्मीदवार हैं।
अब इस चुनाव में बाजी किसके हाथ लगती और किसे पराजय झेलनी पड़ेगी, इसका फैसला दोपहर तक हो जाएगा।
332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए लगाई गईं 17 टेबल
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 17 टेबलें एवं पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबलें लगाई गई हैं।
मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी।
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा।
मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का रेण्डमाईजेशन हो चुका है।
तृतीय रेण्डमाईजेशन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे से शुरू किया जा चुका है।
काउंटिंग व्यवस्था
प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनात हैं। करीब 75 गणनाकर्मी मतगणना करा रहे हैं।
मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और
वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल की खराब सड़क मामले में सब इंजीनियर मुकेश रावत सस्पेंड, लोक निर्माण मंत्री के आदेश पर दोबारा बन रही रोड
ये सामग्री रहेगी प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है।
किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुड़े हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।