Amarnath Yatra Update: 30 जून से शुरू हो रही यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने लिया फैसला

Amarnath Yatra Update: 30 जून से शुरू हो रही यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने लिया फैसला, जानें क्या

Amarnath Yatra Update: 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के श्रृद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए श्राइन बोर्ड ने फैसला लिया है। जिसमें यात्रियों को 5 लाख तक बीमा की सुविधा दी गई है।

जानें श्राइन बोर्ड का क्या है फैसला

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के CEO नितीश्वर कुमार ने बताया कि, अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी। श्रद्धालु बैंक, वेबसाइट, एप्लीकेशन या अमरनाथ पहुंचकर यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा बालटाल और नुनवान पर होगी। इस बार करीब 8 लाख लोगों के आने की उम्मीद हैं, इस बार हम श्रद्धालुओं को RFID टैग देंगे जिससे यात्रा के दौरान उनको ट्रैक कर सकें और यात्री भी अगला पड़ाव, आराम करने की जगह, मौसम की जानकारी आदि पता कर सकेंगे। हमने यात्रियों का बीमा कवर भी 3 लाख से 5 लाख रुपए किया है।

 

पढ़ें ये खबर भी-

Amarnath Yatra: 11 अप्रैल से श्रृद्धालुओं के लिए शुरू होगे रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट और मोबाइल पर करना होगा अप्लाई

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password