Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण

जम्मू। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के चार साल पूरे होने के मौके पर जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया।

Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण

जम्मू। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के चार साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने हालांकि यात्रा स्थगित करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए शनिवार को आधार शिविर से कोई नया जत्था रवाना नहीं हुआ। अमरनाथ यात्रा के लिए सैकड़ों श्रद्धालु आधार शिविर में पहुंचे जिन्हें आज के दिन रुकने के लिए कहा गया।केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से यात्रा के लिए जम्मू पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है और प्रशासन जम्मू से श्रीनगर तक तीर्थयात्रियों के जत्थे को रोजाना के बजाय एक दिन छोड़कर रवाना करने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गुफा मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट का कारण प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग का पिघलना है।अमरनाथ यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा।

ये भी पढ़ें:

Diabetes Control Tips: अभी शुरू करें ये 6 एक्सरसाइज, डायबिटीज तुरंत होगा कंट्रोल

CG Elections 2023: छग में चढ़ा सियासी पारा, बीजेपी-कांग्रेस रणनीति हो रही तैयार

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल दे रहा है स्पेशल ऑफर, 15 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 4 बेस्ट फोन

Chandramukhi 2 New Poster: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, चंद्रमुखी 2 से कंगना का पहला लुक आया सामने

Bansal News Vacancy: “बंसल न्यूज” में प्रॉड्यूसर, एडिटर, कंटेंट राइटर, PCR ऑपरेटर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article