Essential Items to Carry for Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और साहस की परीक्षा लेती है। समुद्र तल से हजारों फीट ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भक्त कठिन और ठंडे मौसम में सफर करते हैं। अगर आप भी इस वर्ष जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं, तो जरूरी है कि आप पहले से उचित तैयारी करें।

श्राइन बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी सामान अपने बैग में ज़रूर पैक कर लें। ये चीज़ें न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि आपकी सुरक्षा और सेहत के लिए भी जरूरी होंगी।
1. मेडिकल किट रखना न भूलें
अमरनाथ यात्रा के दौरान ऊंचाई और मौसम में तेजी से बदलाव होता है। इसलिए बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द, मोशन सिकनेस जैसी समस्याओं के लिए दवाइयों के साथ पेन रिलीफ स्प्रे, बैंडेज, कॉटन और जरूरी दवाएं अपने बैग में रखें। यदि आप किसी बीमारी की नियमित दवा लेते हैं, तो उसे भी साथ जरूर रखें।
2. डॉक्यूमेंट्स अलग से सुरक्षित रखें
यात्रा मार्ग में कई जगह चेकपॉइंट्स होते हैं, जहां वैध पहचान पत्र (ID Proof) और यात्रा की अनुमति पत्र (Yatra Permit) दिखाना जरूरी होता है। इन्हें एक छोटे, वाटरप्रूफ पाउच में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत निकाला जा सके।
3. पानी की बोतल और हाईड्रेशन जरूरी
ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और थकावट के कारण शरीर जल्दी डिहाइड्रेट हो सकता है। यात्रा के दौरान नियमित अंतराल पर पानी पीते रहना बहुत जरूरी है। इसलिए एक रिफ़िलेबल पानी की बोतल अपने पास जरूर रखें।
4. टॉर्च और एक्स्ट्रा बैटरियां
यात्रा के कुछ हिस्सों में बिजली की सुविधा सीमित हो सकती है। रात के समय या कम रोशनी वाले क्षेत्रों में टॉर्च बेहद उपयोगी होती है। हैंड टॉर्च के साथ-साथ अतिरिक्त बैटरियां या पावर बैंक भी जरूर साथ रखें।
5. गर्म कपड़े और रेन गियर साथ रखें
अमरनाथ यात्रा में तापमान अचानक काफी नीचे गिर सकता है। इसलिए गरम कपड़े, टोपी, दस्ताने, विंडचीटर, रेनकोट और वाटरप्रूफ शूज़ पैक करना बेहद जरूरी है। यदि आप खाद्य सामग्री साथ ले जा रहे हैं तो उन्हें रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग भी रखें।
अमरनाथ यात्रा एक पवित्र और भावनात्मक अनुभव है, लेकिन इसके लिए पूरी तैयारी के साथ जाना जरूरी है। अगर आप इन आवश्यक वस्तुओं को अपने साथ ले जाएंगे, तो यात्रा न केवल आसान बल्कि अधिक सुरक्षित भी होगी।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Update : 5 साल बाद वैध नहीं रहता ये आधार, बचाने के लिए कराना होगा ये जरूरी अपडेट