Amarnath Yatra 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा फिर से शुरू, तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ मंदिर के लिए हुआ रवाना

Amarnath Yatra Guidelines: आप भी जा रहे हैं अमरनाथ यात्रा पर, तो जान लें कौन सी चीजों  पर है रोक

जम्मू । दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 9200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बृहस्पतिवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के साढ़े तीन बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 194 वाहनों के काफिले में 6,035 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए निकले जबकि 3,206 तीर्थयात्रियों को लेकर 112 वाहनों का काफिला बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 65,544 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक जुलाई से अब तक कुल 1,46,508 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी।

इसके साथ ही 30 जून से अब तक कुल 65,544 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। 1 जुलाई से अब तक कुल 1,46,508 तीर्थयात्रियों ने मंदिर में प्रार्थना की है। 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।

ये भी पढ़ें :

Celebrity Dupattas Fashion: शादी हो या पार्टी ये डिजाइनर दुपट्टे लगाएगें चार चांद, जानिए इनके बारे में यहां

Sheesh Mahal Jaipur: वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है शीश महल, ये नहीं देखा तो क्या देखा

Woman Slaps MLA: गांव में बाढ़ की स्थिति से नाराज हरियाणा की महिला ने जजपा विधायक को जड़ा ‘थप्पड़’, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: मिशन 2023 के लिए बीजेपी बनाएगी मेगा प्लान, 16 और 17 जुलाई को होगी बड़ी बैठक

India Vs West Indies Test : टेस्ट मैच में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने आश्विन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article