अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उप चुनाव

अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उप चुनाव

दिल्ली: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के कारण खाली हुई सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को होगा।

चुनाव आयोग(Election Commission) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी और एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी।

मतगणना शाम पांच बजे से होगी

नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर होगी। इसके बाद 11 सितंबर को मतदान होगा । मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से होगी और 14 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि अमर सिंह का निधन एक अगस्त को हुआ था और उनका कार्यकाल चार चार जुलाई 2022 तक था, इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है।

अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया था। बीते कुछ महीनों से वो बीमार चल रहे थे। अमर सिंह ने सिंगापुर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उत्तर प्रदेश से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article