MP News: पन्ना के अमानगंज नगर पंचायत से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी विधायक की बेटी और अमानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई हैं. सागर लोकायुक्त टीम ने उन्हें 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Panna News : लोकायुक्त की बड़ी छापामार कार्रवाई, रिश्वत लेते नगरपरिषद अध्यक्ष सारिका खटीक अरेस्ट#PannaNews #SagarLokayukta #MadhyaPradeshNews #mpbreakingnews #TodayNews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/4qaQwiamvg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 2, 2024
इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
सागर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष को पकड़ने का प्लान बनाया. इसके बाद टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार कर लिया है. लोकायुक्त टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
है. लिफ्टर मशीन के बिल पेमेंट के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी.
BJP MLA की बेटी हैं सारिका खटीक
सारिका खटीक बीजेपी MLA उमा खटीक की बेटी हैं. उमा खटीक दमोह जिले की हटा सीट से विधायक हैं. खुद सारिका सिंह भी बीजेपी से दमोह जिला पंचायत सदस्य रही हैं. अभी वे अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष हैं.