Advertisment

देश के किसानों के लिए खुशखबरी: इन सब्जियों के मॉडल रेट तय करेगी सरकार, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान

Aloo Pyaj Tamatar Model Rate: केंद्र की मोदी सरकार आलू, प्याज और टमाटर के मॉडल रेट तय करेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने घोषणा की है। सब्जियों के मॉडल रेट तय होने से किसानों को फायदा होगा।

author-image
BP Shrivastava
Aloo Pyaj Tamatar Model Rate Potato Onion Tomato Shivraj Singh Chauhan Central Government

Aloo Pyaj Tamatar Model Rate: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने किसानों को उचित मुनाफा दिलाने के लिए एक योजना बनाई है। जिसमें केंद्र सरकार आलू, टमाटर और प्याज के मॉडल रेट (Aloo Pyaj Tamatar Model Rate) तय करेगी।

Advertisment

कैसे तय होंगे मॉडल रेट ?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्याज, टमाटर और आलू के दाम गिरते हैं तो किसान को नुकसान होता है, इसलिए आईसीएआर (ICAR) लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर मॉडल रेट तय करेगा। बाजार रेट और मॉडल रेट का अंतर किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत नुकसान वहन करेंगे।

उदाहरण से ऐसे समझें मॉडल रेट

मान लेते हैं किसान को एक क्विटंल आलू की लागत 2000 रुपए आती है और उसमें 50 प्रतिशत मुनाफा यानी 1000 रुपए रुपए जोड़ दें, तो कुल राशि 3000 रुपए हो जाती है अर्थात 3000 रुपए आलू का मॉडल रेट हुआ। अब यदि आलू का मार्केट रेट 3600 रुपए प्रति क्विंटल है, तो ऐसी दशा में किसान को (3600-3000) 600 रुपए और मुनाफा मिलेगा। यह सिर्फ एक उदाहरण है। आलू, प्याज और टमाटर के रेट अलग-अलग दिनों में अगल-अलग हो सकते हैं। उसी आधार पर मॉडल रेट तय होगा।

महाराष्ट्र सरकार को MSP पर सोयाबीन खरीद की मंजूरी, नमी की सीमा बढ़ाई

[caption id="attachment_699836" align="alignnone" width="902"]publive-image केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।[/caption]

Advertisment

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, प्याज के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया गया है, एक्सपोर्ट शुल्क 40% से घटाकर 20% किया गया है। जिससे प्याज के दामों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पाम ऑयल मलेशिया, इंडोनेशिया से जीरो पर्सेंट ड्यूटी पर आयात किए जाते थे, इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 27.5% की गई है ताकि किसान को सोयाबीन के उचित दाम मिल सकें। सोयाबीन की एमएसपी (MSP) 4 हजार 892 रुपए है, केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को अनुमति दी है कि वह एमएसपी पर सोयाबीन खरीदे। इसके साथ ही सोयाबीन में नमी की सीमा को 12% से बढ़ाकर 15% करने का निर्णय लिया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिससे महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी में कोई दिक्कत न हो।

केंद्रीय मंत्री शिवराज महाराष्ट्र में और क्या बोले ?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को महाराष्ट्र में थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में महायुती की महाविजय होगी। महायुती और केन्द्र सरकार ने मिलकर जो विकास के काम किए हैं, उसने आम जनता के मन-मस्तिष्क में महायुती के साथ जोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:  एमपी के चार शहरों को जोड़कर बनेगा महानगर: देवास में सिंथेटिक ट्रैक के भूमिपूजन में वर्चुअल शुभारंभ, CM ने किए ये घोषणाएं

Advertisment

आलू, प्याज और टमाटर मुख्य सब्जियां

अधिकांश लोग आलू, प्याज और टमाटर का संभवत: सबसे ज्यादा सेवन करते हैं। ये तीनों सब्जियां हर सीजन में समान रूप से उपयोग की जाती हैं। इन तीन सब्जियों के रेट बढ़ने से घर का बजट बिगड़ जाता है। जिससे महंगाई का अहसास जल्द होने लगता है। लम्बे समय से आलू, टमाटर और प्याज के दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत: एमपी सरकार ने लागू की कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 से 25 लाख का मिलेगा लाभ

narendra modi vegetable price shivraj singh chauhan tomato price tamatar price onion price Aloo Pyaj Tamatar Model Rate Aloo Pyaj Tamatar Model Rate Shivraj Singh Chauhan Aloo Pyaj Tamatar Model Rate Central Government Aloo Pyaj Tamatar Model Rate Modi Government Aloo Model Rate Pyaj Model Rate Tamatar Model Rate Vegetable Model Rate Potato Onion Tomato Model Rate Potato Onion Tomato Model Rate Shivraj Singh Chauhan Potato Onion Tomato Model Rate Central Government Potato Onion Tomato Model Rate Modi Government Potato Model Rate Onion Model Rate Tomato Model Rate Potato price Sabji price Pyaj price Aloo price sasti sabji mehngi sabji
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें