Exam Time Table: बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही होगी 9वीं और 11वीं की परीक्षा, टाइम टेबल किया जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स…

pc- twitter (@NBhopalgroup)
भोपाल। कोरोना महामारी का असर इस साल भी परीक्षाओं पर जारी रहेगा। अब बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मो़ड के जरिए आयोजित की जाएंगी। इसकी घोषणा लोक शिक्षण संचनालय (DPI)ने कर दी है। इन कक्षाओं की परीक्षा को लेकर DPI ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। DPI के द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9वीं की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और यह 27 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं 11वीं कक्षा की बात करें तो परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होगी और 28 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। DPI ने इसकी घोषणा कर दी है। कोरोना के इस काल में परीक्षाओं को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 9वीं और 12वीं की परीक्षा 12 अप्रैल से
—
सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी pic.twitter.com/lGLpjBF1VA— School Education Department, MP (@schooledump) March 21, 2021
कक्षा 9वीं की परीक्षाओं की समय सारिणी…
12 अप्रैल 2021 हिंदी
13 अप्रैल 2021 गणित/दृष्टिबाधित छात्रों हेतु पेंटिंग / संगीत
19 अप्रैल 2021 सामाजिक विज्ञान
22 अप्रैल 2021 अंग्रेजी
24 अप्रैल 2021 संस्कृत उर्दू
26 अप्रैल 2021 नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क वोकेशनल एजुकेशन (1.आईटी/आईटीईएस, 2. सिक्योरिटी, 3. ब्यूटी एंड वेलनेस, 4. रिटेल, 5.
इलेक्टॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 6. ट्रवल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, 7. हेल्थ, 8. bfis, 9. फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोट्र्स
28 अप्रैल 2021 विज्ञान
कक्षा 11वीं का टाइम टेबल…
12 अप्रैल 2021 -हिंदी (वोकेशनल के छात्रों सहित)
15 अप्रैल 2021 -अंग्रेजी (वोकेशनल के छात्रों सहित)
16 अप्रैल 2021 -संस्कृत/ उर्दू (वोकेशनल के छात्रों सहित)
19 अप्रैल 2021 -भूगोल / रसायन शास्त्र / लेखाशास्त्र / फसल उत्पादन एवं उद्यानिकी / स्टील लाइफ एंड डिजाइन / शरीर रचना क्रिया-रचना विज्ञान एवं स्वास्थ्य / बुक-कीपिंग एंड एकाउंटेंसी / प्रथम प्रश्नपत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
20 अप्रैल 2021 -समाज शास्त्र / मनोविज्ञान / कृषि (मानविकी) / होम साइंस (कला समूह) / इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट + इंटरप्रेनुअरशिप / फाउंडेशन कोर्स (आधार पाठ्यक्रम)
22 अप्रैल 2021 -जीव विज्ञान/ अर्थशास्त्र (कला और वाणिज्य संकाय), ड्राइंग एवं डिजाइनिंग/ प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
23 अप्रैल 2021 गणित
24 अप्रैल 2021 -राजनीति शास्त्र/ पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी पालन, मछली पालन, विज्ञान के तत्व/ भारतीय कला का इतिहास/ तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (ओल्ड कोर्स)
26 अप्रैल 2021-
कक्षा 11वीं दो वर्षीय -1. ब्यूटी & वेलनेस 2. रिटेल (सभी के लिए एम्लॉयबिलिटी स्किल, ट्रेड आधारित प्रश्नपत्र)
कक्षा 11वीं में चार वर्षीय – 1. फिजिकल एजुकेशन & स्पोर्ट्स 2.हेल्थ केयर 3. बैंकिंग & फाइनेंस सर्विसेस 4. ट्रेवल & टूरिज्म
27 अप्रैल 2021 -इन्फोर्मेटिक्स प्रेक्टिस, भारतीय संगीत
28 अप्रैल 2021 -इतिहास / भौतिक शास्त्र / व्यवसाय अध्ययन / कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व / ड्राइंग एंड पेंटिंग / गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान