Advertisment

Ayodhya Tour and Travel Guide: अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ इन धार्मिक स्थलों के भी कर सकते हैं दर्शन

Ayodhya Tour and Travel Guide:अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा. अयोध्या में इन जगहों पर जरूर जाएं.

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

Ayodhya Tour and Travel Guide: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देशभर से लोग अयोध्या आने के लिए तैयारी में जुट गए हैं.

Advertisment

लेकिन आपको बता दें अयोध्या में केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

अगर आप भी 22 जनवरी के आस पास अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस खूबसूरत शहर में इन जगहों पर जरूर जाएं.

त्रेता के ठाकुर

त्रेता के ठाकुर मंदिर में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भरत, सुग्रीव समेत कई मूर्तियां शामिल हैं. यह मंदिर अयोध्या के नया घाट के पास स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इन मूर्तियों को काले बलुआ पत्थर से बनाया गया है.

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="770"]अयोध्या का दर्शनीय स्थल त्रेता के ठाकुर की यात्रा – Treta Ke Thakur Ayodhya  In Hindi - Holidayrider.Com त्रेता के ठाकुर[/caption]

इस मंदिर कानिर्माण 300 साल पहले राजा कुल्लू द्वारा करवाया गया था. अहिल्याबाई होल्कर जो 1700 के दशक में मराठा की रानी थी उन्होंने इस मंदिर की मरम्मत करवाकर नया रूप दिया था.

छोटी छावनी, अयोध्या

छोटी छावनी को वाल्मीकि भवन या पिर मणिराम दास छावनी के नाम से भी जाना जाता है. यह अयोध्या की शानदार संरचनाओं में से एक है. अयोध्या आएं तो इस जगह को एक बार जरूर घूम आएं, यहां आपको पुरानी गुफाएं देखने को मिल जाएगी.

[caption id="" align="alignnone" width="754"]Choti Chawni In Uttar Pradesh | Things To Do - Sea Water Sports छोटी छावनी, अयोध्या[/caption]

Advertisment

छोटी छावनी में कुल 34 गुफाएं हैं, 12 बौद्ध हैं, केंद्र में 17 हिंदू मंदिर है और उत्तर में 5 जैन मंदिर है.

तुलसी स्मारक भवन

16वीं शताब्दी के एक संत कवि गोस्वामी तुलसीदास की स्मृति में इस तुलसी स्मारक की स्थापना की गई थी. इसी भव्य स्थान पर तुलसीदास जी ने रामचरित की रचना की थी. यह एक विशाल पुस्तकालय है जहां आपको साहित्य का भंडार देखने को मिलेगा.

[caption id="" align="alignnone" width="764"]Tulsi Smarak Bhawan Museum Ayodhya | Tourist Attraction | UP Tourism तुलसी स्मारक भवन[/caption]

Advertisment

किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो इस जगह पर जाना न भूलें. यहां आपको अयोध्या के साहित्य, संस्कृति और अध्यात्म की जानकारी मिल जाएगी. यह स्मारक रामायण कला और शिल्प को प्रदर्शित करता है.

बहू बेगम का मकबरा

बहू बेगम का मकबरा पूर्व ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है. यह फैजाबाद के सबसे ऊंचे स्मारक में गिना जाता है. यह मकबरा अवध के प्रसिद्ध वास्तुकला का अनोखा प्रदर्शन है.

[caption id="" align="alignnone" width="785"]Photos: अयोध्या में खास है बहू-बेगम मकबरा, जानें क्‍यों कहते हैं पूर्वांचल  का ताजमहल? - bahu begum ka maqbara was built by nawab shuja ud daula  purvanchal ka taj mahal nodark – बहू बेगम का मकबरा[/caption]

इसका निर्माण 1816 में करवाया गया था, उस वक्त इस मंदिर की कुल लागत 3 लाख रुपए आई थी. इस मकबरे के ऊपर से पूरे शहर का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.

गुप्तार घाट

यह घाट सरयू नदी के तट पर बसा है जिसे घग्गर घाट के नाम से भी जाना जाता है. फैजाबाद के पास मौजूद यह एक प्रसिद्ध स्थल है. पहले गुप्तार घाट की सीढ़ियों के पास कंपनी गार्डन हुआ करता था जिसे अब गुप्त घाट वन के नाम से जाना जाता है.

[caption id="" align="alignnone" width="787"]Ram Mandir: वह स्थान जहां आखिरी बार गए थे भगवान श्रीराम, योगी सरकार की पहल  से बना टूरिस्ट डेस्टिनेशन - Guptar Ghat Ayodhya history the place where  Lord Rama had taken his गुप्तार घाट[/caption]

इसी स्थान भगवान राम ने ध्यान किया था और उसके बाद जल समाधि ली थी, जिसके बाद श्री राम ने बैकुंठ प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः

Guna News: गुना में BJP उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह सहित समर्थकों ने पार्टी पदाधिकारी से कहा- तुम UP के ग्वाल, वहीं जाओ,  FIR दर्ज

School Timing Changed: MP में ठंड का प्रकोप, ग्वालियर-चंबल में सुबह 11 बजे से खुलेंगे स्‍कूल, आदेश जारी

Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा

MP News: कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस, AICC ने 2 दिन में मांगा जवाब

Academic Bank of Credit: काॅलेज में परीक्षा फार्म भरने से पहले ABC रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जानें स्टूडेंट को क्या होंगे फायदे

Ayodhya Tour and Travel Guide, Ram Mandir Pran-Pratistha, Ayodhya Temples, Hindi Article

<meta name="keywords" content="Ayodhya Tour and Travel Guide, Ram Mandir Pran-Pratistha, Ayodhya Temples, Hindi Article"/>

Hindi Article ram mandir pran pratistha Ayodhya Temples Ayodhya Tour and Travel Guide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें