ALOK SANJAR Covid Positive: पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कई नेता मिल चुके है संक्रमित

ALOK SANJAR Covid Positive। भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व सांसद ने बताया कि उनको गले मे खरास और एक दिन हल्की सी खांसी आई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह होम आइसोलेशन में है। संजर पहली लहर में सितंबर 2020 में संक्रमित हो चुके हैं।
तब उनको लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था। वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। आप को बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यादव ने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि शनिवार को अपना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई हैं। मैं डॉक्टर की सलाह से अब आइसोलेशन में हूँ । पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं ।
कल मेरी रिपोर्ट पॉसिटिव आयी है,याद कर रहा था पिछले दिनों मेरे संपर्क में कौन रहा है,इस निमित्त सभी से आग्रह है कि सावधानी की दृष्टि से टेस्ट करवाना उचित होगा। #CoronaPositive #CoronavirusUpdates @BJP4MP @BJP4Bhopal
— ALOK SANJAR (@aloksanjar) January 10, 2022