पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए…. उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे.. पुष्पा एक्टर ने करीब 18 घंटे से ज्यादा का वक्त पुलिस कस्टडी में बिताया… सुबह 9 बजे के हैदराबाद स्थित अपने घर पहुंचे अल्लू अर्जुन सबसे पहले अपनी मां के गले लगे… परिवार वालों ने मुलाकात के बाद उनकी नजर भी उतारी… इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि- मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं… चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं.. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.