हाइलाइट्स
-
28 मार्च से शुरू होगी बिलासपुर से फ्लाइट सेवा
-
अलायंस कंपनी ने शुरू की टिकटों की बुकिंग
-
फ्लाइट सेवा दो से चार दिन बढ़ाने की मांग
बिलासपुर। Bilaspur Delhi-kolkata Flight: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अब दिल्ली और कोलकाता दूर नहीं। अब बिलासपुर से सीधे फ्लाइट लेकर चंद घंटों में दिल्ली-कोलकाता पहुंच सकते हैं।
बिलासपुर से अलायंस एयर की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।
कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार से एमओयू किया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब जल्द ही जगदलपुर से होकर हैदराबाद के लिए भी हवाई (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सेवा शुरू होगी। इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है।
की थी औपचारिक शुरुआत
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने की चर्चा तेज थी। इसके चलते राज्य सरकार और अलायंस कंपनी ने एमओयू के बाद 12 मार्च को फ्लाइट(Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई थी।
इस तारीख से फ्लाइट सेवा
अलायंस कंपनी की फ्लाइट (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। इसकी शुरुआत 28 मार्च 2024 से होगी।
कंपनी ने बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से दिल्ली फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले ट्रायल के लिए टिकट बुकिंग की गई थी।
हैदराबाद फ्लाइट की सेवा भी जल्द
अलायंस एयर ने बिलासपुर से दिल्ली-कोलकाता के लिए फ्लाइट (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सेवा शुरू की है। अभी बिलासपुर से हैदराबाद हवाई सेवा भी शुरू होगी।
इसको लेकर कंपनी और राज्य सरकार के बीच एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया है कि हैदराबाद की फ्लाइट (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सेवा जगदलपुर से होकर चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
जन संघर्ष समिति की मांग 4 दिन हो उड़ान
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दिल्ली और कोलकाता के लिए सप्ताह में चार दिन विमान सेवा (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) दिए जाने की मांग की है।
समिति का कहना है कि यदि सप्ताह में चार दिन फ्लाइट सेवा रहेगी तो यात्रियों में बिलासपुर एयरपोर्ट को उपयोग करने की आदत बनेगी।
यदि ज्यादा लंबा गैप होता है तो यात्री रायपुर से ही फ्लाइट लेना ज्यादा पसंद करेंगे। जन संघर्ष समिति का धरना जारी है।
विधायक ने लिखा पत्र
बिलासपुर से हैदराबाद तक जगदलपुर विमान सेवा शुरू करने के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है।
ये पत्र 16 फरवरी को लिखा गया था। उन्होंने बताया कि आरसीए योजनांतर्गत बस्तर क्षेत्र में पिछले तीन सालों से विमान सेवा चल रही है।
इसकी संभावनाओं को देखते हुए बिलासपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद तक फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की है।
ये रहेगा शेड्यूल
बता दें कि कोलकाता से फ्लाइट (Bilaspur Delhi-kolkata Flight) सुबह 7.5 बजे उड़ान भरेगी, जो 8.55 बजे चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट 9.35 बजे उड़ान भरकर 11.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इसी तरह दिल्ली से फ्लाइट 7 बजे उड़ान भरकर 9.30 बजे पहुंचेगी और 10.10 बजे उड़ान भरकर 12.40 बजे दिल्ली लौटेगी।