Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन

मध्य प्राचीन लाखा बंजारा झील का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं

Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन

सागर। मध्य प्राचीन लाखा बंजारा झील का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।  इसी को लेकर कांग्रेसियों ने जल सत्याग्रह कर अर्धनग्न हो कर प्रदर्शन किया ।

कांग्रेसियों ने दी चेतावनी

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने कहा कि जिस महापुरुष ने अपने बेटे बहू का बलिदान देकर सागर की प्यास बुझाई ‌‌थी और लाखा बंजारा झील का निर्माण कराया था।  उसके बलिदान को बीजेपी भूल चुकी है और तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।  कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तालाब में भ्रष्टाचार नहीं रुका तो वे आगे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे।

स्मार्ट सिटी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

आपको बता दें कि सागर के मध्य लाखा बंजारा झील 16 वीं शताब्दी में लक्खी शाह बंजारे ने बनवाई थी। यह  सागर में व्यापार करने के लिए आता था। कहा जाता है कि इस तालाब में देव आज्ञा के अनुसार अपने बड़े बेटे और बहू का बलिदान दिया था।

जिसके बाद इस तालाब में पानी भर गया। लेकिन पिछले कई दशक से तालाब मैं शहर भर की नालियों का पानी मिलने से तालाब दूषित हो गया था जिसका स्मार्ट सिटी के तहत अब करीब 110 करोड़ की राशि से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। तालाब हमेशा से ही राजनीति का केंद्र भी रहा है

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article