Allahabad High Court: ट्रेन में सफर के दौरान भड़के इलाहाबाद HC के जज, जानिए क्यों रेलवे और GRP से मांगा जवाब

Allahabad High Court: ट्रेन में सफर के दौरान कई तरह की अव्यवस्था की शिकायत आम लोगों की ओर से आए दिन की जाती है।

Allahabad High Court: ट्रेन में सफर के दौरान भड़के इलाहाबाद HC के जज, जानिए क्यों रेलवे और GRP से मांगा जवाब

Allahabad High Court: ट्रेन में सफर के दौरान कई तरह की अव्यवस्था की शिकायत आम लोगों की ओर से आए दिन की जाती है। लेकिन इस बार  शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्‍ट‍िस गौतम चौधरी ने अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान हुई असुविधा के लिए दोषी अधिकारियों, जीआरपी के कर्मचारियों और पेंट्री कार के मैनेजर को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, जस्टिस गौतम चौधरी 8 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी जरुरतों को पूरा नहीं करने को लेकर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले पर एक पत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) की ओर से उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway), प्रयागराज के महाप्रबंधक (GM) को भेजा गया है।

Image

फर्स्ट क्लास AC कोच में सफर कर रहे थे जस्टिस

रेलवे के जीएम को 14 जुलाई को लिखे पत्र के अनुसार, जस्टिस चौधरी को हाल ही में नई दिल्ली से प्रयागराज तक पुरुषोतम एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी एसी कोच में यात्रा के दौरान बेहद खराब अनुभव हुआ था।

संपर्क करने के बावजूद नहीं आया कोई

रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष श्रीवास्तव की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट थी और टीटीई से बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई भी जीआरपी कर्मी या पेंट्री कार अटेंडेंट जलपान उपलब्ध कराने के लिए न्यायाधीश से म‍िलने नहीं आया। जब उन्होंने पेंट्री कार के मैनेजर को फोन किया तो फोन नहीं उठा।

ये भी पढ़ें:

Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन

Cm Himanta Biswa: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्वीटर बायो, ट्विटर बायो में INDIA बदलकर किया BHARAT

Weather Update Today: NCR समेत कई राज्यों दिल्लीमें जमकर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

NCR, Railway,Railway News, GRP,Allahabad HC, Allahabad, Allahabad News, Allahabad High Court, एनसीआर, रेलवे, रेलवे समाचार, जीआरपी, इलाहाबाद एचसी, इलाहाबाद, इलाहाबाद समाचार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article