Pakistan: 4 घंटे चली मुठभेड़ में सभी आतंकी ढेर, 4 लोगों की भी गई जान, जानिए पूरा घटना

Pakistan: 4 घंटे चली मुठभेड़ में सभी आतंकी ढेर, 4 लोगों की भी गई जान, जानिए पूरा घटना Pakistan: All terrorists killed in 4-hour encounter, 4 people also lost their lives, know the whole incident

Pakistan: 4 घंटे चली मुठभेड़ में सभी आतंकी ढेर, 4 लोगों की भी गई जान, जानिए पूरा घटना

Pakistan: पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हो गया है। जानकारी के अनुसार, कराची पुलिस मुख्यालय (KPO) में कई आतंकी घुस गए थे जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ उनकी लगभग 4 घंटे तक मुठभेड़ चली। ताजा अपडेट यह है कि पुलिस मुख्यालय में घुसे कम से कम 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि इस ऑपरेशन में रेंजरों और पुलिस कर्मियों सहित 4 लोगों की भी मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादियों में से तीन ने खुद को उड़ा लिया जबकि दो को मार गिराया गया। इस बीच, 18 लोग घायल हो गए। बताया गया कि कार्रवाई के बाद शहर के पुलिस प्रमुख के पांच मंजिला कार्यालय को खाली करा लिया गया।

यह हमला शुक्रवार शाम लगभग 7.10 मिनट पर कराची के शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ। आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय (KPO) में घुस आए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास इलाके को चारों ओर से घेर लिया था। अर्धसैनिक बलों, पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी के बीच राचत 10.40 में इमारत को क्लियर करा दिया गया। इससे पहले कराची के ही एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article