/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/school-2-1.jpg)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम होने के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए राहत भरी खबर दी है। दरअसल सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से फिर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ऑडिमुलपु सुरेश ने इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं 12 जुलाई से शुरू होंगी।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,042 नए मामले सामने आए, जबकि 3,748 मरीज ठीक हुए और 28 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि कुल मामले अब 19,08,065 हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 18,61,937 मरीजों के ठीक होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 33,230 रह गई है और अब तक कुल 12,898 मौतें हुई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us