School Closed Breaking : कांवड़ यात्रा और श्रावण शिवरात्री के मद्देनजर गाजियाबाद के सभी माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और डिग्री कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि 22 से 26 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि श्रावण शिवरात्री में कांवड़ियों, श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के कारण उनकी सुरक्षा और छात्रों को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
डीएम के आदेश पर उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों, स्टाफ और शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली परेशानी के दृष्टिगत स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 27 जुलाई से स्कूलों को खोल दिया जाएगा। परंतु जिन संस्थानों में पूर्व कार्यक्रमानुसार परीक्षा चल रही हैं या घोषित हैं उनमें पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराई जाएंगी। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।
मांस-अंडे की दुकानें बंद
इससे पहले यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मांस, मछली और अंडे की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए थे। इस दौरान शराब की बिक्री जारी रहेगी। हालांकि शराब की दुकानों के फ्रंट को टीनशेड या तिरपाल से ढकने को कहा गया है।