Schools Closed: इस राज्य में सभी स्कूलों में गर्मीयों की छुट्टी हुई घोषित, टीचर्स को भी नहीं आना होगा स्कूल

चंडीगढ। (भाषा) हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों में 31 मई तक के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी। हरियाणा के शिक्षामंत्री कुवंर पाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘स्कूल गर्मियों की छु्ट्टियों के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने आठवीं तक की कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया था लेकिन कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर बाद में सभी कक्षाएं बंद कर दी गईं। शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और परीक्षा नतीजे तैयार कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। बच्चों के साथ शिक्षकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जा रही हैं।
Schools in Haryana to go into summer vacation from tomorrow till 31st May: Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar
(File photo) pic.twitter.com/kGdemGopoc
— ANI (@ANI) April 21, 2021
मालूम हो कि हरियाणा में भी कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा में तीन हफ्ते से भी कम समय में कोविड-19 के 73,000 मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले गुड़गांव में आए हैं, जहां 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 31 मार्च को संक्रमण के मामलों की संख्या 2,90,800 थी, जो 19 अप्रैल तक बढ़कर 3,63,813 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान राज्य में संक्रमण के चलते करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर राज्य में संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 3,155 से बढ़कर 3,448 हो गई है. हरियाणा में 17 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 7,717 मामले सामने आए थे।