All rounder Mitchell Marsh : टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे ऑल राउंडर मार्श ! जानिए खेल की बात

All rounder Mitchell Marsh : टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे ऑल राउंडर मार्श ! जानिए खेल की बात

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर मिशेल मार्श अपने बायें टखने की सर्जरी के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। मार्श के तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। इस 31 साल के आल राउंडर की ‘कीहोल’ सर्जरी की गयी।

जॉर्ज बेली ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि उन्हें विश्व कप से पहले मार्च में भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उनके फिट होने की उम्मीद है। बेली ने एक बयान में कहा, ‘‘मिशेल हमारी टीम का अहम सदस्य है और हम इस उबरने की प्रक्रिया के समय में उनका सहयोग करेंगे और हमें उम्मीद है कि वह मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलियाई चयन के लिये उपलब्ध होंगे।

मैक्सवेल भी नहीं खेल पाएगे टूर्नामेंट

’’ मार्श के अलावा आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। मैक्सवेल दुर्घटना में चोटिल होने के बाद इससे उबर रहे हैं। आस्ट्रेलिया फरवरी-मार्च में बार्डर गावस्कर ट्राफी के लिये चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत का दौरा करेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article